scriptखेल सप्ताह का समापन,विजेता प्रतिभागियों को दिए पुरस्कार | Sports week finishes,prizes given to winning contestants in jaisalmer | Patrika News

खेल सप्ताह का समापन,विजेता प्रतिभागियों को दिए पुरस्कार

locationजैसलमेरPublished: Feb 25, 2020 08:37:10 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

स्थानीय विवेकानन्द पब्लिक स्कूल सैकेण्डरी (अंग्रेजी माध्यम) इंदिरा कालोनी जैसलमेर में अंतर विद्यालय खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेड ,ब्लू , यलो, ग्रीन हाउस के बीच मुकाबले करवाए गए। सप्ताह के अंतर्गत रंगोली मेहंदी, कुकिंग विदाउट फायर, इंग्लिश राइटिंग, आर्ट एडं क्राफ्ट डांस, स्पोर्टस, 100 मीटर रेस, बोरी रेस, चम्मच रेस, सुई धागा रेस, तीन टांग दौड़, जलेबी रस, बेलून कंपीटिशन, फैंसी ड्रेस और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

Sports week finishes,prizes given to winning contestants in jaisalmer

खेल सप्ताह का समापन,विजेता प्रतिभागियों को दिए पुरस्कार

जैसलमेर. स्थानीय विवेकानन्द पब्लिक स्कूल सैकेण्डरी (अंग्रेजी माध्यम) इंदिरा कालोनी जैसलमेर में अंतर विद्यालय खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेड ,ब्लू , यलो, ग्रीन हाउस के बीच मुकाबले करवाए गए। सप्ताह के अंतर्गत रंगोली मेहंदी, कुकिंग विदाउट फायर, इंग्लिश राइटिंग, आर्ट एडं क्राफ्ट डांस, स्पोर्टस, 100 मीटर रेस, बोरी रेस, चम्मच रेस, सुई धागा रेस, तीन टांग दौड़, जलेबी रस, बेलून कंपीटिशन, फैंसी ड्रेस और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसके अलावा दीपक मैकिंग एवं हिन्दी राइटिंग कम्पीटिशन भी हुआ। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 25 फरवरी को किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में गायत्री एडं पार्टी यलो हाउस, मेंहदी प्रतियोगिता में रवीन्द्र ब्लू हाउस, कुकिंग विदाउट फायर में युक्ता गोपा ग्रीन हाउस, हिंदी राइटिंग कनिष्ठ वर्ग में हरिदास यलो हाउस, हिंदी राइटिंग वरिष्ठ वर्ग शिवांगी ब्लू हाउस, इंग्लिश राइटिंग कनिष्ठ वर्ग वंदना रेड हाउस, वरिष्ठ वर्ग विवके खत्री रेड हाउस , ड्रांइग प्रतियोगिता में भवानी यलो हाउस , आर्ट एडं क्राफ्ट प्रतियोगिता में आशीष एडं रावत रेड हाउस , को पुरस्कार दिए गए । स्पोर्टस में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ बालक-बालिकाओं की पृथक-पृथक प्रतियोगिताए आयोजित की गई। प्रधानाचार्य पंकज भाटी में शैक्षिक-सहशैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं को बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर सभी विजेता प्रतिभगियों को पुरस्कार व मेडल प्रदान किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो