श्रीवल्ली गाने ने कैरियर को अलग मुकाम दिया: जावेद
- हजारों की भीड़ से कई गुना बढ़ी ऊर्जा
जैसलमेर
Updated: February 17, 2022 08:29:36 pm
जैसलमेर। पुष्पा फिल्म मेंश्रीवल्ली गीत गाकर इन दिनों लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे हुए बॉलीवुड के मशहूर गायक जावेद अली ने माना कि इस गाने ने उनके कैरियर को अलग मुकाम और एक अलग दिशा प्रदान की है। इस गीत के अब तक 30 लाख रील्स बन चुके हैं। सम सेंड ड्यून्स पर मरु महोत्सव के समापन अवसर पर डेढ़ घंटे तक अनवरत गीतों की प्रस्तुति देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जावेद अली ने कहा कि उन पर सूफी गायक का ठप्पा लगाना ठीक नहीं है क्योंकि उन्होंने कुनफाया और अर्जियां जैसे सूफी गानों के अलावा गुजारिश, तुम तक जैसे कई रोमांटिक गीत गाए हैं। उन्हें वर्सेटाइल सिंगर के तौर पर जाना जाता है। गायक जावेद अली ने कहा कि वह आज जिस मुकाम पर है, उसके लिए सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों के शुक्रगुजार हैं। उन्हीं के प्यार की बदौलत यह मुमकिन हो सका है।
दो साल बाद देखी ऐसी भीड़
जावेद अली ने मरु महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों से कोविड शुरू होने के बाद उन्हें पहली बार इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों की मौजूदगी में गाने का अवसर मिला। इससे उनका ऊर्जा का स्तर चार गुना तक बढ़ गया। उन्होंने रेगिस्तान के जहाज ऊंट संरक्षण को केंद्र में रखकर मरु महोत्सव में दो रिकॉर्ड बनाए जाने के लिए भी कलक्टर और पूरी टीम की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने पिछले दस दिनों के दौरान महान गायिका लता मंगेशकर और मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि यह दुनिया रहने तक उन दोनों का नाम रहेगा। जावेद अली ने सारी दुनिया को कोविड की काली छाया से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। गायक ने इस दौरान लता मंगेशकर के गाए गीत बेकस पर करम कीजिए सरकार ए मदीना...की पंक्तियां गुनगुनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्रीवल्ली गाने ने कैरियर को अलग मुकाम दिया: जावेद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
