जैसलमेरPublished: Sep 20, 2023 08:10:02 pm
Deepak Vyas
घर में सावचेती, निजी को छूट
-
पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा गांव में इन दिनों मेला परवान पर चल रहा है। देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन कर रहे है। पदयात्रा, दंडवत कर आने वाले श्रद्धालु वापसी के दौरान जो भी साधन मिले, उसमें सवार होकर जल्द से जल्द घर पहुंचने की करते है। जिसके कारण निजी बसें ओवरलोड नजर आ रही है। जबकि जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, बाड़मेर आगार एवं जोधपुर आगार की प्रतिदिन चलने वाली रोडवेज बसों से पूर्व में ही सीढिय़ां हटवा ली गई है। हालांकि कुछेक जोधपुर, जालोर व अन्य डिपों से आई मेला स्पेशल बसों में अभी तक सीढिय़ां लगी हुई है, लेकिन अधिकांश बसों से सीढिय़ां हटा दी गई है। गौरतलब है कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वापसी के दौरान ये श्रद्धालु बसों व अन्य साधनों से प्रस्थान करते है। ऐसे में बस संचालकों की ओर से ओवरलोड सवारियां भरकर यात्रा करवाई जा रही है। हालांकि प्रशासन की ओर से प्रयास रहता है कि सवारियां बसों की छत पर नहीं बैठे, इसके लिए बस संचालकों से समझाइश भी की गई, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। क्षेत्र में संचालित रोडवेज बसों से सीढिय़ां हटवा ली गई, लेकिन निजी बसों में सवारियां बसों की छतों पर बिठाई जा रही है। जिससे हादसे की आशंका बढ़ रही है, साथ ही रोडवेज को राजस्व नुकसान भी हो रहा है।
जोखिम की सवारी, बाबा की दुहाई
रोडवेज बसों को छोड़ दें तो इन दिनों रामदेवरा मेले आने व जाने वाले अधिकांश वाहनों पर जोखिम की सवारी की जा रही है। न तो नियमों की पालना होती है और न ही कोई रोक-टोक वाला। यदि कहीं यातायात पुलिस व परिवहन विभाग की टीम के हत्थे कोई चढ़ भी जाता है तो बाबा की दुहाई देकर छूट निकलता है। साथ ही निजी बस संचालक तो धड़ल्ले से ओवरलोड सवारियां भरकर यात्रा करवा रहे है। जिन्हें कोई रोकने वाला नहीं है। यही नहीं मेले के दौरान अवैध बसों का भी खुलेआम संचालन हो रहा है। बिना रूट परमिट की बसें भी रामदेवरा से सवारियों को भरकर ले जा रही है। जबकि इनकेे विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।