scriptStrong lightning at night, suffering from heat and humidity during the | रात में कड़की बिजली, दिन में गर्मी व उमस से बेहाल | Patrika News

रात में कड़की बिजली, दिन में गर्मी व उमस से बेहाल

locationजैसलमेरPublished: Sep 16, 2023 08:14:47 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- लाठी में हल्की बारिश से मिली राहत

रात में कड़की बिजली, दिन में गर्मी व उमस से बेहाल
रात में कड़की बिजली, दिन में गर्मी व उमस से बेहाल

पोकरण. क्षेत्र में बार-बार बदलते मौसम के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। हालांकि शुक्रवार की रात बदले मौसम से आसमान में घने काले बादल छा गए और मौसम बारिश जैसा हो गया, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण लोगों को मायूसी हाथ लगी। शुक्रवार को दिनभर की गर्मी व उमस के बाद रात 9 बजे बाद तेज हवा चलने लगी। साथ ही आसमान में घने बादल छा गए और बिजली कड़कड़ाने लगी। जिससे मौसम बारिश जैसा हो गया, लेकिन बारिश नहीं होने से लोग निराश हुए। शनिवार को दिन चढऩे के साथ सूर्य की तेज किरणें निकली। इसके अलावा आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। जिससे मौसम धूप छांव का बना रहा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के कारण मौसम भीषण गर्मी व उमस का हो गया। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।
हल्की बारिश से मौसम सुहावना
लाठी. गांव सहित आसपास क्षेत्र में शुक्रवार की रात बूंदाबांदी व हल्की बारिश का दौर चला। करीब 15-20 मिनट तक हुई हल्की बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया। बारिश से मौसम ठंडा व खुशगवार हो गया और गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली। इसके अलावा किसानों व पशुपालकों के चेहरोंं पर भी मुस्कान नजर आई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.