scriptआज शुरू होगी छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया | Student phase election process begins tomorrow | Patrika News

आज शुरू होगी छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया

locationजैसलमेरPublished: Aug 31, 2018 10:14:34 pm

Submitted by:

Manohar

स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में शनिवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।

जैसलमेर. मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय की नियमित छात्राएं परिचय पत्र महाविद्यालय से प्राप्त कर सकेंगी। प्राचार्य डॉं. एलएन नागौरी ने बताया कि परिचय पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 सितम्बर निर्धारित की गई है। छात्राएं महाविद्यालय में कार्यालय समय में आकर अपना परिचय पत्र बना सकेंगी। इसके लिए पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लाना होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. अशोक आर्य ने बताया कि बिना प्रवेश पत्र के महाविद्यालय में प्रवेश एवं मतदान वर्जित रहेगा।
जैसलमेर. एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियां बना ली गई है। छात्रों के लिए 1 सितम्बर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी जाएगी। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी केआर गर्ग ने दी।
पोकरण. स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में शनिवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.जीएल जयपाल ने बताया कि शनिवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके अंतर्गत शनिवार को सुबह 10 बजे मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। चार सितम्बर तक मतदाता सूचियों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएगी तथा उनकी सुनवाई कर शाम पांच बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ.रमा अरोड़ा ने बताया कि पांच सितम्बर को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कक्षा प्रतिनिधि, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र जमा करवा सकते है। तीन बजे से पांच बजे तक उनकी जांच की जाएगी। छह सितम्बर को सुबह 10 बजे वैध नामांकन सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 11 बजे से दोपहर दो बजे तक नाम वापसी की घोषणा करने के बाद शाम पांच बजे उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर 10 सितम्बर को आवश्यकता पडऩे पर मतदान किया जाएगा तथा 11 सितम्बर को सुबह 11 बजे से मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी पांच सितम्बर तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपना परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है। बिना परिचय पत्र विद्यार्थी मतदान नहीं कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो