script

होली पर हावी हो रहा ‘परीक्षा का बुखार’,पढ़ाई में मशगूल नजर आ रहे विद्यार्थी

locationजैसलमेरPublished: Mar 20, 2019 09:34:38 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-मौज-मस्ती छोड़ पढ़ाई में मशगूल नजर आ रहे विद्यार्थी

jaisalmer

होली पर हावी हो रहा ‘परीक्षा का बुखार’,पढ़ाई में मशगूल नजर आ रहे विद्यार्थी

जैसलमेर. परीक्षा का माहौल व पहाड़ जितना पाठ्यक्रम। शहर में होली का रंग जमना शुरू हो गया है, लेकिन मौज मस्ती को छोडक़र इन दिनों विद्यार्थी काफी गंभीर दिखाई दे रहे है। समय पर तैयार न हो पाने के कारण कुछ विद्यार्थी भाग्य को कोस रहे हैं तो कुछ अध्यापकों की ओर से समय पर पाठ्यक्रम न करवाए जाने को उलाहना दे रहे हैं। सतत अध्ययन व गंभीरतापूर्वक पढ़ाई के बाद जहां कई विद्यार्थी अपनी तैयारी से संतुष्ट है तो कई विद्यार्थी आधी-अधूरी तैयारी के कारण खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की चिंता विद्यार्थियों के चेहरे पर इन दिनों साफ तौर पर देखी जा सकती है। हकीकत यह भी है किे परीक्षा नजदीक आते ही मंदिरों में भी अचानक आस्था व श्रद्धा का ज्वार बढ़ गया है। विद्यार्थी ईष्ट से परीक्षा में अच्छे अंक आने व प्रतियोगी से आगे निकलने की कामना कर रहे हैं। होली पर्व से पहले कहीं मनोयोग ढंग से पढ़ाई में जुटे विद्यार्थी तो कहीं तनावग्रस्त होकर किताबोंं के पन्ने टटोलते देखे जा सकते हैं। कहीं खास सवालों के लिए भागमदौड़ हो रही है तो कहीं भाग्य का ही सहारा है।
फैक्ट फाइल–
-4, ५७९ विद्यार्थी पंजीकृत किए गए है बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में
-७५७९ परीक्षर्थी इस वर्ष दसवीं बोर्ड में हो रहे इस बार शामिल
-१२५२८ परीक्षार्थियों का पंजीयन किया गया है आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए

ट्रेंडिंग वीडियो