scriptप्रदेश के 8 आवासीय विद्यालयों में अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: शाले मोहम्मद | Students of minority communities will get quality education in 8 resid | Patrika News

प्रदेश के 8 आवासीय विद्यालयों में अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: शाले मोहम्मद

locationजैसलमेरPublished: Oct 27, 2021 02:18:46 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका आवासीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी।

प्रदेश के 8 आवासीय विद्यालयों में अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: शाले मोहम्मद

प्रदेश के 8 आवासीय विद्यालयों में अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: शाले मोहम्मद


जैसलमेर. अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकारण मंत्री शाले मोहम्मद ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यो की समीक्षा की थी। इसके बाद मंगलवार को अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने इसी सत्र से राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि आवासीय विद्यालय शुरू होने से अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर आवासीय सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने नवाचार करते हुए पहली बार जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर आवासीय विद्यालय संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए शिद्दत से प्रयास कर रही है।
यहां संचालित होंगे राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों के लिए 8 आवासीय विद्यालयों की स्वीकृति जारी की गई है। राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भणियाणा जैसलमेर में बालकए रामगढ़ अलवर में बालक, उदयपुर, सीकर चौहटन बाड़मेर, पहाड़ी भरतपुर बालिका एवं मसूदा अजमेर में बालक राजकीय आवासीय विद्यालयों को इसी सत्र से शुरू किया जा रहा है। इससे अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो