जैसलमेरPublished: May 12, 2023 08:39:44 pm
Deepak Vyas
राठौड़ का सम्मानित होकर लौटने पर स्वागत
पोकरण. जोधपुर जिलांतर्गत शेरगढ़ के भूंगरा में गत 8 दिसंबर 2022 को हुई गैस त्रासदी के हीरो क्षेत्र के चौक निवासी युवा को मरणोपरांत मारवाड़ रत्न सम्मान दिया मिला। उनके पिता को मारवाड़ रत्न सम्मान के तहत राजाराम मेघवाल सम्मान से सम्मानित किया गया। चौक निवासी सुरेन्द्रसिंह (30) पुत्र डूंगरसिंह राठौड़ ने भूंगरा गैस त्रासदी के दौरान वीरता का परिचय दिया और जलती आग में कूदकर 3 जनों की जान बचाई। जबकि स्वयं 80 प्रतिशत से अधिक झुलस गया। 2 दिनों तक चले उपचार के बाद वह जिंदगी की जंग हार गया था।
मरणोपरांत मिला सम्मान, किया स्वागत
सुरेन्द्रसिंह की वीरता को देखते हुए मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट की ओर से जोधपुर के 565वें स्थापना दिवस के मौके पर मरणोपरांत सम्मान देने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित मानशाही परकोटे के चौक में जोधपुर स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जोधपुर के पूर्व नरेश व पूर्व सांसद गजसिंह की ओर से सुरेन्द्रसिंह के पिता डूंगरसिंह को मारवाड़ रत्न सम्मान के तहत राजाराम मेघवाल सम्मान दिया गया। सम्मानित होने के बाद शुक्रवार रात साढ़े 7 बजे पोकरण पहुंचने पर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता भूरसिंह सांकड़ा, मैराजसिंह सांकड़ा, खंगारसिंह झलोड़ा, मेघसिंह जैमला, बलवंतसिंह जोधा, छात्रसंघ अध्यक्ष केवलसिंह, जेतमालसिंह, कैलाशसिंह लखासर, तनेरावसिंह, झूंझारसिंह लूणा, देवीसिंह भैंसड़ा, उम्मेदसिंह झलोड़ा, मालमसिंह सनावड़ा सहित उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने उनका साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही सुरेन्द्रसिंह की वीरता को नमन किया। इसी प्रकार हरिसिंह मोडरडी, सांगसिंह गड़ी, उम्मेदसिंह, गोपालसिंह सहित लोगों ने उनका स्वागत किया।