scriptसुशीला को मिली छात्रवृति, फिरोज को दिव्यांग पेंशन, तो बागेखां को आवासीय पट्टा | Sushila got scholarship, Firoz got disability pension, then Bagekhan g | Patrika News

सुशीला को मिली छात्रवृति, फिरोज को दिव्यांग पेंशन, तो बागेखां को आवासीय पट्टा

locationजैसलमेरPublished: Oct 21, 2021 08:49:12 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– शिविर बन रहे वरदान, ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

सुशीला को मिली छात्रवृति, फिरोज को दिव्यांग पेंशन, तो बागेखां को आवासीय पट्टा

सुशीला को मिली छात्रवृति, फिरोज को दिव्यांग पेंशन, तो बागेखां को आवासीय पट्टा


पोकरण. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में ग्रामीणों के लंबित कार्य पूर्ण होने पर उन्हें राहत मिल रही है। क्षेत्र की खेतोलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई ने बताया कि शिविर के दौरान 22 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान कई ग्रामीणों के लंबित कार्यों को पूर्ण कर उन्हें राहत पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि खेतोलाई निवासी नरसिंहराम पुत्र कानाराम व बगङुराम पुत्र कानाराम के खेत का वर्षों से आपसी बंटवारा नहीं हुआ था। शिविर के दौरान आवेदन करने पर तहसीलदार बंटी राजपूत की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए बंटवारनामा तैयार करवाया तथा सरपंच सुशीला विश्रोई की उपस्थिति में बंटवारनामा उन्हें सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार रामकरण पुत्र जगमालराम ने जमाबंदी में वर्षों से गलत नाम की शुद्धि के लिए आवेदन किया। तहसीलदार बंटी राजपूत ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जमाबंदी में नाम संशोधन करवाया तथा सरपंच ने रामकरण को शुद्धि पत्र प्रदान किया। खेतोलाई के ही असुल शकूर ने अपने दिव्यांग पुत्र फिरोज की पेंशन के लिए आवेदन किया। जांच में पाया गया कि जन आधार कार्ड में श्रेणी दिव्यांग नहीं होने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस पर शिविर प्रभारी ने शिविर में ही तत्काल जन आधार में सुधार करवाया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से विशेष योग्यजन पेंशन योजना की स्वीकृति जारी की। इसी प्रकार शिविर में 90 वर्षीय बागेखां पुत्र सुभानखां ने आवासीय पट्टे के लिए आवेदन किया। ग्राम पंचायत की ओर से 90 वर्ष की उम्र में उन्हें आवासीय पट्टा सुपुर्द किया। गांव के धाराराम पुत्र छोगाराम ने उनके पुत्र घनश्याम प पुत्री सुशीला का निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल सहायता में फरवरी 2021 में आवेदन किया था, जो किसी कमी के कारण लंबित था। शिविर प्रभारी राजेश विश्रोई के निर्देश पर श्रम विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही कमी को पूरा करवाकर दो बच्चों की छात्रवृति सहायता योजना में 24 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की और तहसीलदार व सरपंच ने आवेदन का निस्तारण कर प्रमाण पत्र सुपुर्द किया। खेतोलाई निवासी दिलेखां ने अपने खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए पूर्व में दिए गए आवेदन का निस्तारण करने को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर कृषि विभाग की ओर से दिलेखां के खेत की मृदा का स्वास्थ्य कार्ड जारी किया। शिविर में लंबित कार्य पूर्ण होने पर ग्रामीणों की ओर से सरकार व प्रशासन का आभार जताया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो