scriptJAISALMER NEWS- आमजन का पसीना और परेशानी चूसने के बाद आखिर लगे ढक्कन | Sweat of the public and After sucking trouble Fitted Happened lid | Patrika News

JAISALMER NEWS- आमजन का पसीना और परेशानी चूसने के बाद आखिर लगे ढक्कन

locationजैसलमेरPublished: May 12, 2018 01:01:09 pm

Submitted by:

jitendra changani

– Patrika.Com पर खबर प्रकाशित होने पर हरकत में आया विभाग

Jaisalmer patrika

Patrika news

खुली होदियों पर लगाए ढक्कन
पोकरण(जैसलमेर ). कस्बे के फोर्ट रोड पर सीवरेज लाइन लगाने के बाद खुले पड़े गड्ढ़ों को भरकर यहां सडक़ पर जमा रेत के ढेर हटा लिए जाने से आमजन ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि कस्बे में फोर्ट रोड से स्टेशन रोड पर सीवरेज लाइन लगाने का कार्य किया जा रहा था। गत एक माह से यह कार्य बंद पड़ा है तथा निर्माण सामग्री, खुदाई के बाद निकली रेत के ढेर बीच सडक़ पर जमा पड़े थे। इसके अलावा सीवरेज लाइन की होदियां भी खुली पड़ी थी। जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के आठ मई के अंक में ‘देनी थी सुविधा, बढ़ रही दुविधा! ’ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशन के बाद हरकत मेें आए नगरपालिका प्रशासन ने ठेकेदार को पाबंद कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने, खुली पड़ी होदियों पर ढक्कन लगाने व सडक़ पर जमा रेत के ढेर हटाने के निर्देश दिए। ठेकेदार की ओर से दो दिन तक त्वरित गति से कार्य कर यहां जमा रेत के ढेर हटवा लिए गए तथा होदियों पर ढक्कन लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया, जिससे आमजन ने राहत की सांस ली। अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्रोई ने बताया कि फोर्ट रोड से मदरसा रोड तक जाने वाली लिंक रोड पर भी डाले गए सीवरेज लाइन के पाइप हटाने, सीवरेज का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित फर्म को पाबंद किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो