सरकार की योजनाओंं का लें लाभ, समस्याओं का हो रहा निस्तारण : मंत्री
- मंत्री ने गांवों में ली बैठकें, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
जैसलमेर
Published: June 17, 2022 05:06:18 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने गुरुवार को चिन्नू, मदासर सहित अन्य गांवों, नहरी क्षेत्र के चकों का दौरा किया तथा ग्रामीणों व किसानों के साथ बैठकें ली। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन, गरीब, विद्यार्थी, महिला, मजदूर, किसान वर्ग के हित में कई तरह की योजनाएं चला रही है, ताकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मनसा है कि प्रदेश में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का निस्तारण हो, इसके लिए जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के बाद अब फॉलोअप शिविर लगाए जा रहे है, ताकि लंबित समस्याओं का समाधान हो। साथ ही माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, दूसरे गुरुवार को ब्लॉक व तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के बाद समयसीमा में समस्या का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेवारी तय कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
कांग्रेस किसानों की सरकार
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है। उन्होंने बताया कि जिस समय केन्द्र में नीत भाजपा सरकार ने किसानों के हितों पर कुठाराघात कर तीन कृषि कानून पास किए, उस समय कांग्रेस ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन किया और सरकार को कानून वापिस लेने पड़े। उन्होंने किसानों के लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री शाले मोहम्मद ने गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों व किसानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सुपुर्द किए गए। जिस पर मंत्री ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

सरकार की योजनाओंं का लें लाभ, समस्याओं का हो रहा निस्तारण : मंत्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
