दीनी के साथ लें दुनियाई तालिम, अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार कर रही कार्य
- मदरसे का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित
जैसलमेर
Published: February 20, 2022 05:55:51 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि वर्तमान के आधुनिक युग में बच्चों को दीनी के साथ दुनियाई तालिम दिलाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सरकार भी प्रयास कर जागरुक कर रही है। मंत्री शाले मोहम्मद ने क्षेत्र के भणियाणा गांव में स्थित मदरसा हुसैनिया के वार्षिक समारोह व तालीमी कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज का विकास उच्च व तकनीकी शिक्षा के बिना संभव नहीं है। ऐसे में बच्चोंं को दीनी के साथ दुनियाई तालिम लेकर आगे बढऩे और समाज व राष्ट्र के विकास में भागीदार बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। जिनकी जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समाज की बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे और उन्हें उच्च शिक्षा अर्जित करवाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि भणियाणा में राजकीय महाविद्यालय, छात्रावास के साथ अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय शुरू किया जा रहा है। 22 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक व आवास की बेहतर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर लाभ उठाने की बात कही। साथ ही गत तीन वर्षों में भणियाणा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों से अवगत करवाया।
करवाए जाएंगे 30 लाख के विकास कार्य
मदरसा प्रशासन की मांग पर मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि मदरसे में पंचायत समिति की ओर से चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है तथा 10 लाख रुपए की लागत से इंटरलोकिंग सड़क, 20 लाख रुपए की लागत से भवन विस्तार व अन्य विकास कार्य करवाए जाएंगे। जिस पर उपस्थित लोगों ने मंत्री का आभार जताया।
इन्होंने रखे विचार
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता नैनदान रतनू, रणवीरसिंह गोदारा ने विचार रखते हुए कौमी एकता का संदेश दिया और तीन वर्षों में सरकार की ओर से करवाए गए विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कारी मोहम्मद अमीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व मदरसे के सदर इलमदीन ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, सरपंच राजेन्द्र जाखड़ भणियाणा, फजलदीन माड़वा, उमरदीन तेलीवाड़ा, सेवादल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी यार मोहम्मद गोमट, इस्माईलखां गोमट, हाजी रशीद मोहम्मद, फिरोजखां मेहर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

दीनी के साथ लें दुनियाई तालिम, अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार कर रही कार्य
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
