scriptऑनलाइन वैक्सीन बुकिंग में हुई तकनीकी खराब, लोग हुए परेशान | Technical failure in online vaccine booking, people upset | Patrika News

ऑनलाइन वैक्सीन बुकिंग में हुई तकनीकी खराब, लोग हुए परेशान

locationजैसलमेरPublished: May 15, 2021 09:17:11 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– जताया रोष, लौटे बेरंग

ऑनलाइन वैक्सीन बुकिंग में हुई तकनीकी खराब, लोग हुए परेशान

ऑनलाइन वैक्सीन बुकिंग में हुई तकनीकी खराब, लोग हुए परेशान

पोकरण. वैक्सीनेशन की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान वेबसाइट की तकनीकी खराबी के कारण आमजन को शुक्रवार को परेशानी से रूबरू होना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने विरोध भी जताया, लेकिन विरोध के बाद भी उन्हें बिना वैक्सीन लगवाए बेरंग लौटना पड़ा। गौरतलब है कि सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एक दिन पूर्व चिकित्सा विभाग की ओर से वेबसाइट पर वैक्सीन आवंटित की जाती है तथा ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ती है। इसी के अंतर्गत गुरुवार रात आठ बजे ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, तो पोकरण सीएचसी पर 100 व सीएचसी 2 पर 200 वैक्सीन उपलब्ध बताई गई। जिस पर लोगों ने वैक्सीन बुक करवा दी। शुक्रवार को सुबह जब लोग अपने वैक्सीनेशन के लिए सैंटर पर पहुंचे, तो कई लोगों को वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया गया। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के कारण सीएचसी, जहां कोई केन्द्र आवंटित ही नहीं है, वहां भी वैक्सीन का आवंटन कर दिया गया। जिसके कारण वैक्सीनेशन के लिए कार्यरत कार्मिकों ने वैक्सीन नहीं लगाई, तो यहां खड़े लोग विरोध करने लगे। भूलवश वेबसाइट पर अतिरिक्त आवंटित हुई 100 वैक्सीन की बुकिंग पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र तथा फलोदी क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों ने करवाई थी, जो शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए यहां पहुंचे थे। वैक्सीन नहीं लगने पर लोगों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विरोध किया। इसके बाद उपखंड अधिकारी व ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष भी रोष जताया, लेकिन अधिकारियों ने ऑनलाइन तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ दिया और वैक्सीनेशन से मना कर दिया। जिसके कारण यहां आए लोगों को खासी परेशानी हुई और उन्हें बिना वैक्सीन लगवाए बेरंग लौटना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो