गर्मी का बढ़ता असर
गुरुवार दोपहर को जैसलमेर के मुख्य बाजारों में चहल-पहल कम नजर आई। लोग धूप से बचने के लिए छांव तलाशते दिखे। सोनार दुर्ग के बाहर पर्यटकों की भीड़ सुबह के मुकाबले दोपहर में छंट गई। दुकानदार भी गर्मी से राहत पाने के लिए पंखों की हवा में बैठे नजर आए।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जैसलमेर में तापमान अगले कुछ दिनों में और बढ़ सकता है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान जल्द ही 33डिग्री तक पहुंच सकता है। यदि यही रुझान जारी रहा तो फरवरी के अंत तक गर्मी पूरी तरह हावी हो जाएगी।