पोकरण. कस्बे में श्रावण की छोटी तीज के मौके पर ऐतिहासिक सालमसागर तालाब पर मेले का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से श्रावण व ***** माह में कस्बे में पांच बड़े मेले लगते है। गत दो वर्षों तक कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण मेलोंं का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष कोरोना संक्रमण की महामारी का असर कम होने पर मेले का आयोजन हुआ। दो वर्ष बाद आयोजित हुए मेले को लेकर महिलाओं व युवतियों के साथ कस्बे के बाशिंदों में उत्साह नजर आया। श्रावण माह की छोटी तीज के मौके पर सालमसागर तालाब पर आयोजित हुए मेले में महिलाओं व बालिकाओं ने सजधज कर भाग लिया। मेले में मिठाई, नमकीन, खिलौनों आदि की दुकानें भी लगाई गई तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले के मौके पर तालाब पर भीड़ उमड़ पड़ी। शाम साढ़े छह बजे बाद महिलाओं व युवतियों के साथ बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और मेले में भ्रमण कर खरीदारी की। इस दौरान यहां लगी मिष्ठान, नमकीन आदि की दुकानों पर भी भीड़ नजर आई।
सुधलाई पर मेला आज
परंपरागत मेलों की शृंखला में सोमवार को कस्बे की सूधलाई तलाई पर श्रावण सुदी चौथ का मेला लगेगा। जहां सैंकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।
सुधलाई पर मेला आज
परंपरागत मेलों की शृंखला में सोमवार को कस्बे की सूधलाई तलाई पर श्रावण सुदी चौथ का मेला लगेगा। जहां सैंकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष व बच्चे भाग लेंगे।