चांधन फायरिंग मामले के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
-आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद
-राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था मामला
जैसलमेर
Published: June 20, 2022 08:36:21 pm
जैसलमेर. जिले के चांधन क्षेत्र में गत 18 जून को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। मामले की जांच अभी जारी है। गौरतलब है कि गत 18 जून को भैरुसिंह पुत्र अचलसिंह निवासी चांधन ने पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट पेश की थी कि गत 17 जून की शाम को वह और भीमसिंह आदि निवासी चांदन और कल्याण सुथार निवासी चाचा चांधन क्षेत्र में भगवती ऑटो मोबाईल्स के आगे बैठे थे। इस दौरान मुश्ताक खां व खमीशे खां वगैरह निवासी जांवध नई पिस्टल, धारदार हथियार व लाठी सरियो से लैस होकर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। मुश्ताक खान पुत्र लतीफ खान ने गेनाराम निवासी भैरवा जैसलमेर को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से उसके उपर फायर किया, जिससे गेनाराम अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। उन्होंने मुश्ताक खां आदि का पीछा किया, लेकिन वे अपनी मोटरसाइकिलें लेकर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस संबध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने यह प्रकरण प्रमुखता से उठाया था। पत्रिका की मुहिम के बाद जिम्मेदार हरकत में आए।
आरोपी यूं चढ़े पुलिस के हत्थे
चांधन में हुई फायरिंग की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देशन में अलग-अलग कर पुलिस टीमों का गठन कर त्वरित कार्रवाई को कहा। इस पर सदर थानाधिकारी देवकिशन मय जाब्ता, सांगड़ थानाधिकारी सुमेरसिंह मय टीम, सांकड़ा थानाधिकारी आदेश कुमार मय टीम, पोकरण थानाधिकारी मय टीम और साइबर सैल के भीमराव सिंह मय टीम का गठन किया। प्रकरण में आरोपियों की जैसलमेर व जोधपुर व बाड़मेर क्षेत्र मे जगह-जगह तलाश की गई। इस दौरान प्रकरण में नामजद वांछित आरोपियों में से मुख्य आरोपी मुश्ताक खां पुत्र लतीफ खां निवासी जांवध नई व खमीरे खां उर्फ खमीशे खां पुत्र हुसैन खां निवासी जावंध नई को दस्तयाब किया गया। पुलिस ने मुश्ताक की निशानदेही पर प्रकरण में प्रयुक्त अवैध आम्र्स एक पिस्टल जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के अनुसार मामले में अन्य सह आरोपियों की तलाश की जा रही है।

चांधन फायरिंग मामले के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
