scriptसेना के दस्ते ने बम का निस्तारण, तेज धमाके से फटा व उड़ा धूल का गुबार | Patrika News
जैसलमेर

सेना के दस्ते ने बम का निस्तारण, तेज धमाके से फटा व उड़ा धूल का गुबार

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में पिछले दिनों बरामद हुए जीवित बम का सेना के बम निरोधक दस्ते ने निस्तारण किया है।

जैसलमेरSep 10, 2024 / 08:13 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में पिछले दिनों बरामद हुए जीवित बम का सेना के बम निरोधक दस्ते ने निस्तारण किया है। रेगिस्तानी भूभाग में निस्तारण के दौरान तेज धमाके के साथ बम फटा और वहां रेत का गुबार उठा। सेना की इस कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि गत दिनों तनोट क्षेत्र में जीवित बम मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस संबंध में ग्रामीणों ने सीमा सुरक्षा बल व पुलिस को सूचित किया। उसे बाद में सुरक्षित रखवाया गया। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की बैटल एक्स डिविजन के बम निरोधक दस्ते ने बम को रिमोट के जरिए उड़ाया। माना जाता है कि यह बम भारत-पाकिस्तान युद्ध की अवधि का है। उस पर कोई संकेत चिन्ह आदि नहीं था। पिछले कुछ महीनों के दौरान जैसलमेर शहर सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में बम और लैंड माइन मिलने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

हाल में यहां मिले बम व लैंड माइन

  • 14 मार्च 2024 : जैसलमेर रेलवे स्टेशन के पास बमनुमा वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई।
    10 जुलाई 2024 : जैसलमेर के सोनार दुर्ग के पास शिव मार्ग पर एक मोर्टार बम मिला। जिसका कई दिनों बाद बाहरी क्षेत्र में ले जाकर सेना ने निस्तारण करवाया।
  • 27 जुलाई 2024 : म्याजलार गांव के पास एक एंटी पर्सनल लैंड माइन मिली थी।
  • 8 अगस्त 2024 : म्याजलार क्षेत्र की ही एक ढाणी में हैंड ग्रेनेड मिलने से ग्रामीणों में डर फैल गया।
  • 11 अगस्त 2024 : म्याजलार में तीन बम और एक लैंड माइन मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी चौंक गई।
  • 14 अगस्त 2024 : म्याजलार क्षेत्र में एक और एंटी लैंड माइन मिली, जो पहले मिली लैंड माइन से 200 मीटर दूर थी।

Hindi News / Jaisalmer / सेना के दस्ते ने बम का निस्तारण, तेज धमाके से फटा व उड़ा धूल का गुबार

ट्रेंडिंग वीडियो