scriptकोरोना संक्रमण: आ रही जागृति, मास्क लगाने का बढ़ा जज्बा | The awakening is coming, the passion for masking is increased | Patrika News

कोरोना संक्रमण: आ रही जागृति, मास्क लगाने का बढ़ा जज्बा

locationजैसलमेरPublished: Mar 21, 2020 07:20:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

– कई जनों ने नि:शुल्क वितरित किए मास्क

कोरोना संक्रमण: आ रही जागृति, मास्क लगाने का बढ़ा जज्बा

कोरोना संक्रमण: आ रही जागृति, मास्क लगाने का बढ़ा जज्बा

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण को लेकर स्वर्णनगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों में धीरे-धीरे चेतना बढ़ रही है। शनिवार को बड़ी संख्या में लोग चेहरे को मास्क अथवा रूमाल से ढंक कर बाजारों में घूमते नजर आए। इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। साथ ही अनेक ग्रामीण महिलाएं भी मुंह को पल्लू से ढांपे हुए थी। शहर में अनेक जगहों पर कपड़े के बने मास्क बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं तो कई जनों ने स्वप्रेरणा से कपड़े के मास्क तैयार करवाकर नि:शुल्क वितरित करवाए। जिला प्रशासन के आह्वान पर कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मास्क तैयार करवाने के ऑर्डर दिए हैं। जिन्हें आगामी दिनों में वितरित किया जाएगा। जैसलमेर नगरपरिषद की ओर से सभापति हरिवल्लभ कल्ला के निर्देशानुसार शहर में मास्क व सेनिटाइजर्स वितरण के लिए तैयारी की जा रही है। परिषद के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक ललित लोढ़ा ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तैयार करवाए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो