scriptJAISALMER NEWS- परशुराम जयंति को लेकर लामबंद हुआ ब्राह्मण समाज, करेंगे ऐसा कुछ | The Brahmin society, which is bound by Parashuram Jayanti, will do som | Patrika News

JAISALMER NEWS- परशुराम जयंति को लेकर लामबंद हुआ ब्राह्मण समाज, करेंगे ऐसा कुछ

locationजैसलमेरPublished: Apr 01, 2018 08:16:44 pm

Submitted by:

jitendra changani

परशुराम जयंती को लेकर समितियां गठित, सौंपी जिम्मेदारियां

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर . स्वर्णनगरी में परशुराम जयंती को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। समारोह को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी है।
समारोह के मीडिया प्रभारी मनीश व्यास ने बताया कि जिला ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में समारोह का आगाज 18 अप्रेल को मालाजाप के साथ होगा। पांच दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 22 अप्रेल को शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। संरक्षण मंडल में गोवद्र्धन कल्ला, डॉ. एसके दुबे, कमल किशोर व्यास, राणीदान सेवक, राणीदान पालीवाल, गोवद्र्धनसिंह राजपुरोहित, रामनिवास शर्मा, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली को शामिल किया गया है। वहीं नवलकिशोर व्यास व ऋषिदत्त पालीवाल को संयोजक बनाया गया है। आयोजन को लेकर सहसंयोजक उतमसिंह राजपुरोहित, नारायणदास रंगा पोकरण, श्रीवल्लभ पुरोहित, ताराचंद शर्मा, दुर्गाप्रसाद दाधीच, गुरुदत हर्ष, संतोष पालीवाल, टीकमसिंह राजपुरोहित, मुकुन्द वासु मोहनगढ़, राजेन्द्र दाधीच, सुधा, मंजू वासु, समता व्यास, अजय व्यास, दिलीप को चूरा बनाया गया है। जयंती समारोह के प्रचार-प्रसार को लेकर सोशल मीडिया का प्रभार अविनाश बिस्सा को सौंपा है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
केन्द्रीय खेल-कूद प्रशिक्षण शिविर 19 मई से
– 14 से 17 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं ले सकेंगे भाग
जैसलमेर . राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से राज्य के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का 60वां केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर 19 मई से 8 जून तक आबू पर्वत पर होगा। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी की आयु 31 जून को 14 से कम तथा 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस दौरान बालक वर्ग में क्रिकेट, बालिका एवं बालक वर्ग में हैण्डबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल तथा एथलेटिक्स को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है। केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर जयपुर 23 मई से 12 तक आयोजित होगा। इसमें बालक वर्ग में कुश्ती एवं भारोत्तोलन वहीं बालिका व बालक वर्ग में तीरन्दाजी, खो-खो, जिम्नास्टिक, जूड़ो, हॉकी, बॉक्सिंग, टेबल-टेनिस, बैडमिन्टन, तैराकी, बास्केटबॉल, शूटिंग एवं घुड़सवारी को शामिल किया गया है। शिविर के लिए पात्र खिलाड़ी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र जैसलमेर से आवेदन पत्र कर सकते हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 8 अप्रेल होगी। वहीं सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को 10 अप्रेल तक भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में जिला खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र जैसलमेर इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम में सम्पर्क कर सकते हैं।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो