scriptदफना रहे गोवंश, जिला कलक्टर ने दिए आदेश | The cows are buried, the district collector ordered | Patrika News

दफना रहे गोवंश, जिला कलक्टर ने दिए आदेश

locationजैसलमेरPublished: Aug 11, 2022 08:14:44 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

बीमार हरिण को वन विभाग में करवाया भर्ती

दफना रहे गोवंश, जिला कलक्टर ने दिए आदेश

दफना रहे गोवंश, जिला कलक्टर ने दिए आदेश

लाठी. क्षेत्र में लंपी स्कीन बीमारी से ग्रसित गोवंश की मौत के बाद उन्हें दफनाने का कार्य लगातार जारी है। गौरतलब है कि गत एक माह से लंपी स्कीन बीमारी का प्रकोप चल रहा है तथा प्रतिदिन बड़ी संख्या में पशु काल का ग्रास हो रहे है। पूर्व में ग्राम पंचायतों की ओर से मृत पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ११ के किनारे ही डाला जा रहा था। जिसके कारण दुर्गंध से आमजन को परेशानी हो रही थी तथा संक्रमण के बढऩे का भी खतरा बना हुआ था। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के ६ अगस्त के अंक में ‘गांवों में मृत गोवंश के लगे ढेर, खुले में शवों से संक्रमण फैलने का खतराÓ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद खेतोलाई ग्राम पंचायत की ओर से गोवंश को दफनाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। गुरुवार को जिला कलक्टर ने इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों को मृत गोवंश को दफनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को मॉनीटरिंग के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद लाठी ग्राम पंचायत की ओर से मृत गोवंश को दफनाने का कार्य शुरू किया गया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत की ओर से खुले में डाले गए मृत गोवंश को जेसीबी से गड्ढ़ा खुदवाकर दफनाया गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पोकरण. क्षेत्र के जैमला गांव के पास नारसिंह की ढाणी के पास लंपी स्कीन बीमारी से ग्रसित हरिण को वन विभाग में लाकर भर्ती करवाया गया। नारसिंह की ढाणी के पास बड़ी संख्या में हरिण विचरण करते है। इन दिनों गोवंश में फैली लंपी स्कीन बीमारी अन्य पशुओं में भी फैल रही है। ढाणी के पास हरिणों के झुंड में गत कुछ दिनों से एक हरिण में लंपी स्कीन बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे थे और दो दिनों से हरिण बीमार अवस्था में पड़ा था। गुरुवार को जब इस बीमार हरिण को देखा तो ढाणी के नींबपालसिंह भाटी ने इसकी सूचना अपने मित्र विक्रमसिंह खाभा, किशोर विश्रोई व गोपालसिंह लूणा को दी। जिस पर वे तत्काल निजी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और घायल हरिण को पोकरण लाए तथा वन विभाग में भर्ती करवाकर उपचार शुरू करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो