scriptरोज तिल-तिल कट रही आमजन की जेब, सरकार धीरे-धीरे रोज बढ़ा रही पेट्रोल डीजल के दाम | The daily wages of the common man the price increased daily | Patrika News

रोज तिल-तिल कट रही आमजन की जेब, सरकार धीरे-धीरे रोज बढ़ा रही पेट्रोल डीजल के दाम

locationजैसलमेरPublished: Sep 12, 2017 08:27:54 pm

Submitted by:

jitendra changani

दबे पांव बढ़े भाव दे रहे घाव!

Jaisalmer patrika

पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे का असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ा

जैसलमेर . प्रेट्रोल व डीजल के भाव रोजाना बदलने को लेकर केंद्र सरकार की घोषणा के बाद रोजाना आमजन की जेब तिल-तिल कट रही है। सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना कुछ पैसों की बढ़ोतरी कर घोषणा से अब तक पैट्रोल में ४ रुपए और डीजल में 3.56 रुपए तक बढ़ा चुकी है। वहीं रोजाना थोड़ा-थोड़ा भाव बढ़ाने से आमजन को इसका अहसास भी नहीं हो पाया। अब पेट्रोल के भाव उसी स्तर पर है जब कच्चा तेल 135 रुपए प्रति बैरल था, जबकि वर्तमान में यह करीब 55 रुपए पर आ गया है।
भाव घटा तो बढ़ा दिया टैक्स
बीते कुछ वर्षों से कच्चे तेल के भाव लगातार कम हो रहे हैं। वहीं सरकार अपना घाटा कम करने के लिए कर बढ़ाती गई। इससे सरकार का मुनाफा तो करोड़ों में बढ़ा, लेकिन तेल के भाव में कमी का फायदा आमजन को नहीं मिल पाया।
महंगाई में हुआ इजाफा
पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे का असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ा। इससे ट्रांसपोर्टेसन व यातायात भी मंहगा हुआ। इसका सीधा प्रभाव रोज उपयोग होने वाले सामान पर भी पड़ा। सब्जी, फल व दूध इत्यादी में भी आमजन को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
रखनी पड़ती है सावधानी
अब पेट्रोल पंप पर रोजाना सुबह 6 बजे नई रेट दर्ज हो जाती है। कुछ राज्यों में डीजल में वेट कम है। अक्सर भावों में बढ़ोतरी के बाद अचानक कमी से नेट मुनाफा क्या हो रहा है डेली बुक्स मेनटेन करना इसके अलावा काफी सावधानी भी रखनी पड़ती है।
– जयंत सांवल, पेट्रोल व्यवसायी

रखनी होगी सावधानी
पेट्रोल के प्रतिदिन बदल रहे भावों के प्रति उपभोक्ताओं को भी सचेत रहना होगा। पेट्रोल पंप व्यवसायियो को भी प्रतिदिन भावों की सूची चस्पा करने के स्पष्ट निर्देशों के बाद यहां अधिकतर पेट्रोल पंप व्यवसायी निर्देशों का फॉलो करते है, लेकिन यह सूची उपभोक्ताओं की नजरों से दूर होने से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन के भाव जानने में सूची तक जाना होता है। ऐसे में यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के साथ छल करने जैसा साबित हो रहा है।
यूं सफाई से बढ़ गए भाव

डीजल पेट्रोल
9 अगस्त 62.26 70.97
10 अगस्त 62.29 71.15
11अगस्त 62.47 71.46
12 अगस्त 62.65 71.70
13 अगस्त 62.74 71.96
14 अगस्त 52.75 72.16
15 अगस्त 62.81 72.29
16 अगस्त 62.87 72.35
17 अगस्त 62.90 72.45
18 अगस्त 62.79 72.51
19 अगस्त 62.69 72.59
20 अगस्त 62.57 72.60
21 अगस्त 62.50 72.76
22 अगस्त 62.45 72.89
23 अगस्त 62.54 72.96
24 अगस्त 62.56 73.11
25 अगस्त 62.51 73.24
26 अगस्त 62.46 72.25
27 अगस्त 62.57 73.29
28 अगस्त 62.52 73.32
29 अगस्त 62.51 73.35
30 अगस्त 62.50 73.35
31 अगस्त 62.34 73.38
1 सितम्बर 62.56 73.43
2 सितम्बर 62.64 73.59
3 सितम्बर 62.71 73.72
4 सितम्बर 62.81 73.83
5 सितम्बर 62.90 73.88
6 सितम्बर 62.90 73.88
7 सितम्बर 63.04 73.98
8 सितम्बर 63.24 74.07
9 सितम्बर 63.55 74.24
10 सितम्बर 63.87 74.38
11सितम्बर 64.14 74.52
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो