scriptJAISALMER NEWS- राजस्थान के इस गांव में पक्षियों के राजा की हो रही मौत, कौन जिम्मेदार? | The death of the king of the birds in this village of Rajasthan... | Patrika News

JAISALMER NEWS- राजस्थान के इस गांव में पक्षियों के राजा की हो रही मौत, कौन जिम्मेदार?

locationजैसलमेरPublished: Apr 01, 2018 11:03:57 pm

Submitted by:

jitendra changani

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो गिद्धों की मौत

Jaisalmer patrika

patrika news

दो दिन में दुर्लभ प्रजाति के आठ गिद्धों की मौत
लाठी (जैसलमेर) . क्षेत्र के धोलिया गांव के गंगाराम की ढाणी के पास हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से दो दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों की मौत हो गई। लाठी-धोलिया गांव के पास से हाईटेंशन विद्युत लाइन निकल रही है। धोलिया, लाठी, चांधन, ओढाणिया गांव के आस-पास बहुतायत में गिद्ध निवास करते हैं। ये गिद्ध रात को आस-पास की पशुखेळियों व नाडियों में पानी पीने के लिए आते हैं। इस दौरान अंधेरे में तार दिखाई नहीं देने से गिद्ध व गोडावण जैसे पक्षी तार में उलझ जाते हैं तथा करंट से उनकी मौत हो जाती है। बीती रात भी धोलिया गांव के गंगाराम की ढाणी के पास विद्युत तार की चपेट में आने से दो गिद्धों की मौत हो गई। सूचना पर लाठी वन विभाग से वनपाल देवीसिंह सहित वन विभाग टीम के बागेखां, बच्चूखां, गेपराम भील मौके पर पहुंचे तथा गिद्धों के शव कब्जे में लिए। लाठी पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के अवकाश पर होने के कारण शवों को अस्थाई रेस्क्यू सेंटर में रखवाया गया। उन्हें पोस्टमार्टम के बाद दफनाया जाएगा। गौरतलब है कि गत दो दिन पूर्व भी तारों की चपेट में आने से दुर्लभ प्रजाति के आठ गिद्धों की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो