बाजारों की रौनक चरम पर
दीपावली के दिन शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही, खासकर डेडानसर मैदान में लगी पटाखों की दुकानों पर दिनभर बिक्री का दौर जारी रहा। गुलासतला, गोपा चौक, गांधी चौक, सदर बाजार और अन्य प्रमुख बाजारों में पूजन सामग्री, कपड़े, मिठाई और खाद्य सामग्री की खूब खरीदारी हुई।
लक्ष्मी पूजन में उमड़ी श्रद्धा
दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों ने विधि-विधान से महालक्ष्मी की पूजा की। सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जहां मंगला आरती में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।