script दिवाली का उत्साह… टिमटिमाते दीयों से जगमगाई स्वर्णनगरी | The excitement of Diwali... Golden city lit up with twinkling diyas | Patrika News
जैसलमेर

 दिवाली का उत्साह… टिमटिमाते दीयों से जगमगाई स्वर्णनगरी

पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में गुरुवार को दीपावली का पर्व उल्लास और परंपराओं के साथ मनाया गया।

जैसलमेरNov 02, 2024 / 07:45 pm

Deepak Vyas

jsm news

jsm news

पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में गुरुवार को दीपावली का पर्व उल्लास और परंपराओं के साथ मनाया गया। जिले के कस्बों और ग्रामीण इलाकों में दीयों की रोशनी, पटाखों की गूंज और रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने दीपोत्सव को अनोखा बना दिया। इस अवसर पर शहरवासियों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को सजाया, जिससे स्वर्णनगरी की रात टिमटिमाते दीयों और रोशनी में जगमगा उठी।

बाजारों की रौनक चरम पर

दीपावली के दिन शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही, खासकर डेडानसर मैदान में लगी पटाखों की दुकानों पर दिनभर बिक्री का दौर जारी रहा। गुलासतला, गोपा चौक, गांधी चौक, सदर बाजार और अन्य प्रमुख बाजारों में पूजन सामग्री, कपड़े, मिठाई और खाद्य सामग्री की खूब खरीदारी हुई।

लक्ष्मी पूजन में उमड़ी श्रद्धा

दीपावली के शुभ अवसर पर लोगों ने विधि-विधान से महालक्ष्मी की पूजा की। सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जहां मंगला आरती में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।

Hindi News / Jaisalmer /  दिवाली का उत्साह… टिमटिमाते दीयों से जगमगाई स्वर्णनगरी

ट्रेंडिंग वीडियो