scriptJAISALMER NEWS- नहरी पानी के बहाव में बही किसानों की मेहनत, निकले खून के आंसू | The hard work of the farmers in the flow of water the tears of blood r | Patrika News

JAISALMER NEWS- नहरी पानी के बहाव में बही किसानों की मेहनत, निकले खून के आंसू

locationजैसलमेरPublished: Feb 03, 2018 10:31:31 pm

Submitted by:

jitendra changani

नहर की वितरिका टूटी, फसलों को नुकसान- तेज बहाव के साथ बहा पानी

Jaisalmer patrika

Patrika news

जैसलमेर. नाचना क्षेत्र के मदासर की नाचना लोअर वितरिका एनएलडी शुक्रवार को अचानक टूट गई, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया तथा फसलें खराब हो गई। 1120 आरडी मदासर हेड से निकलने वाली नाचना मुख्य नहर एनएमडी के जीरो आरडी से नाचना अपर माइनर व नाचना लोअर माइनर निकलता है। शुक्रवार को लोअर वितरिका में पानी चल रहा था। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे 16 आरडी पर दाहिनी तरफ करीब 25 फीट लाइनिंग अचानक टूट गई। जिससे तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा तथा आसपास खेतों में भर गया। खेतों में पानी जमा हो जाने से यहां पूर्व में बोई गई फसलें खराब होने की आशंका है। यहां नियुक्त बेलदार की ओर से पॉलीथिन लगाकर व जेसीबी मशीन से पानी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज बहाव के चलते पानी नहीं रुक रहा था। शाम सात बजे समाचार लिखे जाने तक भी पानी बह रहा था। इस संबंध में नहर विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। गौरतलब है कि नहर टूटने से प्राथमिकता से जिन चकों में पानी की आपूर्ति की जा रही थी, वहां भी सिंचाई का पानी नहीं पहुंचा। जिससे इन खेतों में भी फसलों के खराब होने की आशंका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो