7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी नहीं दिखा रही नरमी, सुबह-शाम शीतलता

स्वर्णनगरी में सूर्य की तेज किरणों से एक तरफ जहां पारा 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है, वहीं सुबह और शाम के समय शीतल वातावरण बनने से स्थानीय लोगों सहित देशी-विदेशी सैलानियों को सुकून मिल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

स्वर्णनगरी में सूर्य की तेज किरणों से एक तरफ जहां पारा 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है, वहीं सुबह और शाम के समय शीतल वातावरण बनने से स्थानीय लोगों सहित देशी-विदेशी सैलानियों को सुकून मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो गत शनिवार को क्रमश: 39.4 व 23.0 डिग्री सै. दर्ज किया गया था। इस तरह से अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और न्यूनतम में 1.4 डिग्री की वृद्धि हो गई। सुबह धूप खिलने से पहले सैलानी विशेषकर विदेशियों को भ्रमण में काफी सुभीता हो रहा है। वे शीतल माहौल में अच्छे से घूम पा रहे हैं। हालांकि धूप निकलने के बाद सैलानियों को परेशानियां पेश आ रही हैं। ऐसे ही शाम से रात तक का समय सैलानियों को भी स्थानीय बाशिंदों की भांति शहर के बाजारों में अच्छी संख्या में भ्रमण करते हुए देखा जा सकता है।