scriptविद्यार्थियों को बताया आजादी का महत्व, संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने रखे विचार | The importance of independence was told to the students, the thoughts | Patrika News

विद्यार्थियों को बताया आजादी का महत्व, संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने रखे विचार

locationजैसलमेरPublished: Aug 10, 2022 09:41:07 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

विद्यार्थियों को बताया आजादी का महत्व, संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने रखे विचार

विद्यार्थियों को बताया आजादी का महत्व, संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने रखे विचार

विद्यार्थियों को बताया आजादी का महत्व, संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने रखे विचार

जैसलमेर. आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गायत्री परिवार की युवा इकाई दीया की ओर से राष्ट्र आराधना पखवाड़े के तहत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशन घाट में आशु भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे विद्यार्थियों ने आजादी के महत्व और उसकी रक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम संयोजक लूणसिंह कनोई ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथि विक्रम सिंह व व्याख्याता कृष्णा खत्री और जेठाराम द्वारा भारत माता को पुष्पांजलि द्वारा हुआ। प्रतियोगिता में भाषण की विविध विधाओं के आकलन के आधार पर श्रेष्ठ प्रस्तुतियां देकर लोकेन्द्रसिंह ने प्रथम, पायल ने द्वितीय और पुष्पा ने तृतीय पुरुस्कार जीता, जिनको स्मृति चिह्न और साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णा खत्री ने गायत्री मंत्र प्रार्थना से उत्कृष्ट जीवन की बात कही। व्याख्याता जेठाराम ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में आत्मा विश्वास बढ़ता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से राष्ट्रीय एकता और समता के प्रति निष्ठावान रहने और नशा एवं कुरीतियों से दूर रहने का संकल्प भी कराया। कार्यक्र्रम का संयोजन शिक्षक बाबुदान कोड़ा ने किया और दीया के गोविंद प्रजापत और देवांश छंगाणी ने सहयोग किया। इससे पहले मंगलवार शाम को ग्राम कनोई में राष्ट्र निर्माण संकल्प कार्यक्रम वीरनाथ पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। छगनलाल सुथार, कुंदनलाल प्रजापत, गणपतराम की ओर से भारत माता पूजन किया गया। प्रवीणसिंह ने देश हमारा भारत प्यारा… कविता पाठ किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया गया। विद्यालय व्यवस्थापक खेतसिंह, हड़ौताराम प्रजापत, मानसिंह, तेजाराम बोरावट, गोपाल दैया, टीकमचंद दैया, भूराराम, अशोक, नयन, भोजराजसिंह और गांव के अन्य युवाओं की ओर से भारत माता के समक्ष 75 दीपक जलाकर दीपदान किया। कुंदन लाल ने सभी को राष्ट्र धर्म के कर्तव्यों का संकल्प दिलाया। पूर्व सैनिक चतुर्भुज बोरावट ने युवाओं को राष्ट्र सेवा को जीवन लक्ष्य बनाने का आह्वान किया। गायों में फैली लंपी बीमारी एवम देश मे फैली महामारी से बचाने के लिए सामूहिक प्रार्थना और शांतिपाठ किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो