scriptजो साधन उपलब्ध, उनका भी इस्तेमाल नहीं! | The means available, they are also not used | Patrika News

जो साधन उपलब्ध, उनका भी इस्तेमाल नहीं!

locationजैसलमेरPublished: May 11, 2021 10:09:02 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-राउमावि में नया सेटअप तैयार

जो साधन उपलब्ध, उनका भी इस्तेमाल नहीं!

जो साधन उपलब्ध, उनका भी इस्तेमाल नहीं!

जैसलमेर. कोरोना से संक्रमित अथवा ऑक्सीजन संकट से ग्रस्त रोगियों की बढ़ती संख्या के चलते जिला मुख्यालय का जवाहिर चिकित्सालय हाउसफुल चल रहा है। यहां बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की समस्या सामने आ रही है। प्रशासन ने एक ओर तो अमर शहीद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लाखों रुपए खर्च कर 72 बेड्स का कोविड केयर सेटअप तैयार करवाया है। जबकि निजी अस्पतालों की ओर से आगे बढ़कर सेवाएं देने का प्रस्ताव देने के बावजूद संकोच बरता जा रहा है। जिले में रोजाना सैकड़ों की तादाद में पाए जा रहे संक्रमितों के कारण बड़ी संख्या में लोगों को अब ऑक्सीजन तथा जरूरी उपचार की जरूरत महसूस हो रही है। गोपा राउमावि के छह कमरों में 72 बेड्स की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। इसे जल्द से जल्द शुरू करने की भी जरूरत है। वैसे यहां कमरों में शौचालय नहीं होने से ज्यादा गंभीर रोगियों को नहीं रखा जा सकेगा। गौरतलब है कि विद्यालय में कमरों के बाहर नगरपरिषद के चल शौचालय रखे गए हैं। कुछ शौचालय कमरों से बाहर एक कोने में हैं। यहां ऑक्सीजन कांस्टेक्टर इस्तेमाल में लिए जाएंगे। उनकी क्षमता भी सीमित होती है। जिन मरीजों का सेंचुरेशन 80 से नीचे होगा, उन्हें इनसे सहायता नहीं मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो