तीसरे दिन फिर टंकी पर चढ़ा वृद्ध, इस बार ग्रामीणों ने भी दिया साथ
- एसडीएम सहित अधिकारियों ने समझाइश कर उतारा नीचे
जैसलमेर
Published: March 26, 2022 04:52:18 pm
पोकरण. क्षेत्र के राजमथाई गांव में अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन फिर सेवानिवृत पुलिसकर्मी रूपसिंह राठौड़ पानी के स्वच्छ जलाशय एसआर पर चढ़ गया। शुक्रवार को टंकी पर चढऩे के दौरान कुछ ग्रामीणों ने भी उनकी मांगोंं का समर्थन किया और उनके साथ टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें नीचे उतारा। गौरतलब है कि गांव के रूपसिंह राठौड़ सहित ग्रामीण वर्षों पूर्व आगोर से आबादी में बदली गई जमीन को पुन: आगोर करने, तालाबों के आगोर को अतिक्रमणमुक्त करने, राजमथाई मुख्य कुएं से सिनावडिय़ा जाने वाले कटाण मार्ग को खुलवाने, गांव में तथाकथित अवैध रूप से चल रहे मस्जिद निर्माण कार्य को रुकवाने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है। रूपसिंह पूर्व में 22 मार्च को टंकी पर चढ़ गए थे। उस समय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें नीचे उतारा था, लेकिन तीन दिन में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे बाद पुन: टंकी पर चढ़ गए। शुक्रवार को गांव कुछ ग्रामीणों ने भी उनका सहयोग किया और टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
अधिकारियों ने की समझाइश
ग्रामीणों की ओर से टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना पर तहसीलदार प्रेमचंद व फलसूण्ड थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई तत्काल मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। जिस पर उपखंड अधिकारी राजेशकुमार विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टंकी पर चढ़े रूपसिंह सहित ग्रामीणों से बातचीत की तथा उन्हें नीचे उतारा। इसके बाद ग्राम पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान रूपसिंह सहित ग्रामीणों से समझाइश करते हुए उनकी मांगों पर पांच दिनों में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिस पर उन्होंने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। इस मौके पर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजूसिंह राठौड़, करणी सेना के सांगसिंह गड़ी, विक्रमसिंह फौजदारसर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

तीसरे दिन फिर टंकी पर चढ़ा वृद्ध, इस बार ग्रामीणों ने भी दिया साथ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
