Watch Video: हरी सब्जी से भरी थी पिकअप गाड़ी, रंजिश के चलते पिकअप को लगाई आग
नहरी क्षेत्र में आपसी रंजिष को लेकर रविवार की रात्रि में हरी सब्जी से भर कर जा रही बोलेरो पिक अप गाड़ी को राजीव नगर के पास सड़क पर रुकवाकर आग लगा दी। रात्रि में ही वहां के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मोहनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी विशन सिंह के निर्देश पर एएसआई प्रयागा राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।
जैसलमेर/मोहनगढ़. नहरी क्षेत्र में आपसी रंजिष को लेकर रविवार की रात्रि में हरी सब्जी से भर कर जा रही बोलेरो पिक अप गाड़ी को राजीव नगर के पास सड़क पर रुकवाकर आग लगा दी। रात्रि में ही वहां के निवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर मोहनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी विशन सिंह के निर्देश पर एएसआई प्रयागा राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। तब तक पिक अप गाड़ी के अंदर का सामान सीट आदि जल चुकी थी। पुलिस द्वारा सब्जी से भरी पिक अप गाड़ी को मोहनगढ़ लाया गया। वाहन चालक पीराराम पुत्र तारू राम भील निवासी चक 12 पीडी जवाहर नगर ने इस संबंध में पुलिस थाना मोहनगढ़ में मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच 113 आरडी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई माना राम पंवार को सौंपी गई। मोहनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी विशनसिंह ने बताया कि पीराराम पुत्र तारूराम भील निवासी चक 12 पीडी जवाहर नगर ने रिपोर्ट पेष कर बताया कि वह राजेन्द्र सिंह निवासी सुथारवाला की पिक अप गाड़ी चलाता है। एक दिन छोड़कर नहरी क्षेत्र के एसबीएस व राजीव नगर से सब्जी भर कर बीकानेर सप्लाई देने जाता है। रविवार की रात्रि पिक अप गाड़ी में सब्जी भर राजीव नगर से निकला था। इस दौरान रविवार रात्रि लगभग साढे दस बजे के करीब बलवीर पुत्र बुटासिंह बावरी उसकी गाड़ी के आगे गए। गाड़ी रुकवाकर उसके साथ सवार राजपाल बावरी निवासी राजीव नगर के साथ पुराने लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के दौरान हरचंद राम पुत्र राणाराम भील निवासी राजीव नगर भी मौके पर पहुंच गया। आपसी बहस को होता देखकर हरचंद राम वापिस चला गया। पांच मिनट बाद हरचंद राम पैट्रोल से भरी बोतल हाथ में लेकर आया। गाड़ी की केबिन में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद हरचंद राम यह कहते हुए भाग गया कि गाड़ी में राजेन्द्रसिंह नहीं था। नहीं तो उसको भी जान से मार देते। उन्होंने रेत डाल कर आग को बुझाया, तब तक केबिन पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। सब्जी से भरी पिकअप को मोहनगढ पुलिस थाने लाया गया। चालक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया जा कर एएसआई माना राम पंवार को जांच सौंपी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज