कोरोना जागरुकता को लेकर जोधपुर से रामदेवरा तक पदयात्रा कर पहुंचे श्रद्धालु
कोरोना जागरुकता को लेकर जोधपुर से रामदेवरा तक पदयात्रा कर पहुंचे श्रद्धालु

रामदेवरा . कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इससे आमजन किस तरह बचाव कर सकते हैं इस का संदेश देने के उद्देश्य से जोधपुर से रामदेवरा तक युवाओं के एक दल ने पदयात्रा करके बीच रास्ते में सभी लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया। पदयात्रा करते हुए अपने सफर को पूर्ण किया।
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के द्वारा जोधपुर से शुरू हुई पैदल यात्रा बुधवार को रामदेवरा बाबा के दर्शन करने के साथ ही समपन हुई ।संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिह राठौड़ ने बताया की यात्रा जोधपुर से कालीबेरी, नारवा, बालरवा, तिवरी ,घेवङा ,चिराई, चामू ,लोङता, देचू, मडला, लवा पोकरण होते हुए रामदेवरा मे आकर समपन हुई। संस्थान के पदाधिकारीयो ने गाव गाव सैनेटाइजर व मास्क बांटे लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय तथा लोगो को कोरोना से जागरूक किया गया। बाबा रामदेव से कोरोना महामारी को शीघ्र खत्म करने की लिए मंगल कामना की। संस्थान अध्यक्ष करण सिह राठौड़ ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जब तक इसकी औषधि बाजार में नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। इसका संदेश बाबा की समाधि के दर्शन करने से पूर्व बीच रास्ते में पड़ने वाले सभी गांव के लोगों को यह संदेश दिया वह इसे अपनाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा बाबा ने आज से सैकड़ों वर्ष होने वाली अनेक प्रकार की महामारी को भी मिटाया था तो यह महामारी उनके सामने कुछ नहीं है। आने वाले दिनों में शीघ्र ही इस महामारी पर नियंत्रण पाकर सभी लोग को राहत प्रदान करेंगे । अब कोरोना महामारी भी दुनिया से खतम करेगे पैदल यात्रा मे पदाधिकारी सोशल डिसटेसिंग का ध्यान रखते हुए पुरे रास्ते मास्क लगाकर पैदल चले यात्रा में अध्यक्ष करण सिह राठौड़ रूप सिह सोलंकी प्रकाश रावल सुरेन्द्र प्रजापत कुंदन शर्मा गोविन्द परिहार रामनिवास सिह भाटी उम्मेद राम खोत शिवलाल पंवार गजेनदर भाटी हिम्मत सिह भाटी अरूण सिह चोहान मुकेश टाक ललित सांखला केलाश प्रजापत धनराज राव यस शाक्य हितेश राव माधु राम प्रजापत विजय सिंह परिहार दाऊलाल सोलंकी रणजीत दैयया पीटर हंस नेमीचंद सोलंकी प्रशान्त सोलंकी आदि कई लोग थे। युवाओं के दल ने हाथों में तख्ती लेकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए इस पद यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा किया। रामदेवरा पहुंचने पर स्थानीय दुकानदारों की तरफ से सभी का स्वागत किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज