JAISALMER NEWS- आरएसएस के स्वयं सेवकों ने संचलन कर ताकत का दिया यह संदेश...
Publish: Jan, 13 2018 08:36:13 PM (IST)
Rajasthan patrika
मोहनगढ़ में आयोजित पथ संचलन में भाग लेते स्वयं सेवक।
जैसलमेर (मोहनगढ़). पोकरण में 18 मार्च को जाग्रत हिन्दू महासंगम का आयोजन होगा। इसको लेकर मोहनगढ़ में विराट हिन्दू पथ संचलन हुआ। इसमें 2000 के करीब गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। पथ संचलन का समापन मिनी स्टेडियम में हुआ। धर्म सभा में अतिथि के रूप में महंत निरंजन भारती, चन्द्र शेखर प्रान्त प्रचारक जोधपुर , त्रिलोक चंद खत्री जिला संघचालक, उगम सिंह खण्ड संघचालक नाचना उपस्थित रहे। इस दौरान धार्मिक पताका का भी अवतरण किया गया।
द्विधारा में हुआ हिन्दू पथ संचलन
मोहनगढ़ में शुक्रवार को द्विधारा में हुए पथ संचलन में एक दल आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय से रवाना हुआ जो बाभणिया पाड़ा, लोहिया पाड़ा, सुथार पाड़ा, पुष्करणा मोहल्ला होते हुए बाजार के मुख्य चौराहे पहुंचा। वहीं दूसरा दल राउप्रावि रामपुरा से रवाना होकर रामपुरा, सरदारपुरा, उपनिवेशन तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए मुख्य बाजार पहुंचा। दानों दलों के मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलों की बरसात की। महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश धारण कर पथ संचलन के साथ ही धर्म सभा स्थल पहुंची। इसमें गणवेश धारी स्वयं सेवकों के अलावा ग्रामीण महिलाएं व पुरुष भी उपस्थित रहे। इस दौरान इंन्द्रसिंह जिला प्रचारक, भगवतदान जिला कार्यवाह, शैतानसिंह राठौड़ विधायक पोकरण, जेठूसिंह जिला बोद्धिक प्रमुख, कमल किशोर जिला शारीरिक प्रमुख, हनुमानसिंह महाविद्यालय प्रचारक, लालूसिंह सोढ़ा विभाग संयोजक बजरंग दल सहित विश्व हिन्दू परिषद्, सीमाजन कल्याण समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज
डाउनलोड करें पत्रिका मोबाइल Android App: https://goo.gl/jVBuzO | iOS App : https://goo.gl/Fh6jyB