एक दिन पूर्व ही खुले स्कूल, दूसरे दिन हुआ हादसा
उन्हें क्या मालूम था...
- हर आंख नम, माहौल गमगीन, हर कोई मदद को आया आगे
जैसलमेर
Updated: February 17, 2022 08:31:59 pm
पोकरण. भविष्य को संवारने और शिक्षित होकर आगे बढऩे की उम्मीद के साथ नन्हे बच्चे विद्यालयों के खुलने के दूसरे दिन स्कूल बस से घरों से हंसी खुशी निकले थे, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि स्कूल से एक किमी पहले ही सड़क पर काल उनका इंतजार कर रहा है। चालक की लापरवाही ने गुरुवार को सुबह हुए हादसे में दो मासूमों की जान ले ली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र के साथ जिलेभर में जिस ने भी यह समाचार सुना, उसकी आंखेंं नम और माहौल गमगीन हो गया। साथ ही परिजनों को दु:ख सहन करने की हिम्मत देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करता नजर आया। गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद सरकार की ओर से बुधवार को ही विद्यालय खोलने व शिक्षण व्यवस्था के सुचारु संचालन को लेकर निर्देशित किया गया है। फलसूण्ड थानांतर्गत जैतपुरा गांव में स्थित एपीजे अब्दुल कलाम प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत नन्हे छात्र छात्राएं गुरुवार को सुबह स्कूल प्रशासन की ओर से ही लगाई गई बस में सवार होकर घरों से निकले कि कोरोना के कारण बाधित हुए शिक्षण कार्य को पूरा कर उच्च शिक्षा की तरफ कदम बढ़ाएं।
एक किमी पहले ही आ गई मौत
स्कूल बस में अपने साथियों के साथ बतियाने और हंसी-मजाक करते हुए नन्हे बच्चे स्कूल की तरफ बढ़ रहे है। स्कूल की मिनीबस में क्षमता से अधिक 35-40 बच्चों को एक साथ बिठाया गया। इसके बाद चालक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बस को जैतपुरा फांटा पर मोड़ में भी धीरे नहीं किया और 65-70 की गति से बस को मोड़ा। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और स्कूल से मात्र एक किमी पहले ही दो मासूमों की मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए।
हर किसी ने जताया दु:ख, अस्पताल में दिखी भीड़
हादसे की सूचना जिसे भी मिली कि वह दु:ख जताने के साथ घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता देखा गया। विशेष रूप से फलसूण्ड क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में हादसे की सूचना के बाद हर किसी की आंखें नम नजर आई और माहौल गमगीन हो गया। इसी प्रकार हादसे के समाचार के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। आमजन ने घायलों के उपचार में मदद की और रैफर करने में सहायता की। विशेष फलसूण्ड सरपंच रतनसिंह जोधा व अन्य लोगों ने घायलों को अपने निजी वाहनों से जोधपुर अस्पताल पहुंचाया, ताकि उनका शीघ्र उपचार हो सके।

एक दिन पूर्व ही खुले स्कूल, दूसरे दिन हुआ हादसा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
