scriptThe smile that happened on 120 daughters showed such courage to sound | JAISALMER NEWS- 120 बेटियों के चेहरे पर ऐसी मुस्कान देख बज गई.. | Patrika News

JAISALMER NEWS- 120 बेटियों के चेहरे पर ऐसी मुस्कान देख बज गई..

locationजैसलमेरPublished: Jan 22, 2018 10:33:13 pm

Submitted by:

jitendra changani

पुरस्कार पाकर 120 बेटियों के चेहरे पर आई मुस्कान
- गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व पद्माक्षी पुरस्कार वितरण समारोह

Jaisalmer patrika
patrika news
रामदेवरा(जैसलमेर). राज्य सरकार एवं जिला शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को स्थानीय बाबा रामदेव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गार्गी, बालिका प्रोत्साहन व पद्माक्षी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंचायत समिति सांकड़ा की प्रधान अमतुल्लाह मेहर के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास की अध्यक्षता, उपसरपंच चुतरसिंह तंवर, विरमदेवरा राव किशोरसिंह, सांवलसिंह सनावड़ा, हरिसिंह मोडरडी, समंदरसिंह, राणीदानसिंह भाटी, उम्मेदसिंह, मोहनसिंह तंवर, नखतकंवर, ओमसिंह तंवर, आसूसिंह व अखिलेश गुप्त के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में पंचायत समिति सांकड़ा क्षेत्र की 120 बालिकाओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रधान मेहर, भाजपा जिलाध्यक्ष व्यास व अतिथियों ने छात्राओं को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे और अभिभावकों को इसमें सहयोग करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढकर अपने समाज, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऐसे में यहां बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर अपने क्षेत्र की बेटियों को भी आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने छात्राओं को शिक्षित करने व समाज को मजबूत बनाने की बात कही। संस्थापक नाथूसिंह तंवर ने समारोह में आए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए छात्राओं को बधाई दी और विद्यालय की शैक्षणिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन दलपतसिंह पूनमनगर ने किया व व्यवस्थापक अगरसिंह तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
समारोह के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.