script17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम रही विजेता | The team of Jaisalmer Basketball Academy was the winner in the age gro | Patrika News

17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम रही विजेता

locationजैसलमेरPublished: Nov 24, 2022 08:08:59 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-66 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन-जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विजेता व उप विजेता टीमों को किया सम्मानित

17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम रही विजेता

17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम रही विजेता

जैसलमेर. जैसलमेर में शिक्षा विभाग की 66 वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल छात्र 17 व 19 वर्ष प्रतियोगिता का गुरुवार को इंडोर स्टेडियम जैसलमेर में पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन समारोह रहा। समापन समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर टीना डाबी ने की एवं मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत थे। समारोह में बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, छुगसिंह सोढ़ा, मनवंत गहलोत, सुरेन्द्रसिंह भाटी, सुमार खां, बालकृष्ण गोपा, राधेश्याम कल्ला, राजेन्द्र भोपत, गाजी खंा कंधारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला कलक्टर टीना डाबी एवं पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के साथ ही अतिथियों ने 17 वर्ष आयु वर्ग में विजेता रही जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी, उप विजेता रही खेल छात्रावास सीकर तथा तृतीय स्थान पर रही सीकर जिला टीम एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम विजेता रही टीम जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी, द्वितीय उप विजेता सत्र पर्यन्त सीकर टीम व तृतीय स्थान पर रही बाड़मेर जिला टीम को शिल्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर खिलाडिय़ों का बहुमान किया गया।
जिला कलक्टर टीना डाबी एवं अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों का सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया। जिला कलक्टर ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों व उनके कोच व शारीरिक शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनका हौसला अफजाही की।
शिक्षा के साथ जीवन में खेल भी जरूरी
पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि गुरुजन विद्यार्थी का भाग्य निर्माता होता है। उन्होंने खिलाडिय़ों द्वारा किए गए बास्केटबॉल खेल में अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की एवं कहा कि खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं एवं अपना भाग्य उज्जवल करें। उन्होंने कहा कि आज के जीवन में शिक्षा के साथ खेलों का बहुत महत्व है एवं आप आगे जाकर राष्ट्रीय स्तर पर विजेता रहे। अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेजबानी में आयोजित हुई पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता की संयोजक एवं संस्था प्रधान सायना खातून ने अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाहों व सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। समारोह का संचालन पूर्व मरूश्री एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी, व्याख्याता नरेन्द्र वासु व शिक्षक अभयसिंह ने किया। समारोह में खेल अधिकारी राकेश विश्नोई का भी सम्मान किया गया।
इनका भी हुआ सम्मान
समारोह में शिक्षा निदेशालय से आए आजाद खां, सुजानसिंह शेखावत का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर समाजसेवी संजयसिंह, बाबूदान चारण, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामनिवास शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलवीर तिवारी, साक्षरता अधिकारी प्रभूराम राठौडए के साथ ही शिक्षक मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो