scriptThe walls of the raw house fell due to heavy rain | Weather : तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवारें गिरी | Patrika News

Weather : तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवारें गिरी

locationजैसलमेरPublished: Jul 25, 2023 08:22:50 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवारें गिरी

Weather : तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवारें गिरी
Weather : तेज बारिश से कच्चे मकान की दीवारें गिरी

लाठी. ग्राम पंचायत नेड़ान के अंतर्गत केरालिया गांव में तेज बारिश का कहर देखने को मिला। तेज बारिश से कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। क्षेत्र में गत कुछ दिनों से रुक-रुककर तेज बारिश का दौर चल रहा है। जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। मंगलवार को सुबह भी तेज बारिश हुई। जिसके चलते केरालिया गांव के राणनाथ, हजारीराम, बस्तीराम सुुथार आदि के घरों की दीवारें गिर गई। हालांकि दीवारें गिर जाने के समय कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन दीवारें गिरने से आर्थिक नुकसान हुआ है। गांव के पर्वत सुथार सहित ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण कच्चे मकानों की दीवारें गिर गई है और कई जगहों पर दरारें आ गई है। इसके अलावा मकानों में पानी घुस जाने से भी परेशानी हुई है और घरों में रखा समान खराब हो गया है। कई घरों के आगे पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से यहां तालाब की तरह पानी जमा हो गया है। जिससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है। नेड़ान पटवारी ज्योति मीना ने बताया कि मकानों की दीवारें गिरने पर मौका मुआयना कर जांच की गई और रिपोर्ट तैयार कर मुआवजे के लिए उच्चाधिकारियों को भिजवाई गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.