script

Jaisalmer Desert Festval News- नववर्ष के पहले महिने में इस बार होगा जग विख्यात मरु महोत्सव, मेहमानों के लिए होंगे यह खास इंतजाम

locationजैसलमेरPublished: Dec 18, 2017 10:38:44 am

Submitted by:

jitendra changani

– पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां- जिला कलक्टर मीना ने दिए बेहतर प्रबन्धों के निर्देश, रोचक बनाएं मरु महोत्सव को

Jaisalmer patrika

patrika news



जैसलमेर . जैसलमेर में परम्परागत तीन दिवसीय ‘मरु महोत्सव – 2018’ आगामी 29 से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसे लेकर जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना की अध्यक्षता में रविवार को प्रथम बैठक हुई। इसमें संबंधित सभी तैयारियों पर चर्चा की।
गडसीसर तालाब से शोभायात्रा के साथ आगाज
उप निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप ने कहा कि मेले का आगाज 29 जनवरी को गडसीसर तालाब से शोभायात्रा के साथ होगा। इसके शहीद पूनमसिंह स्टेडियम पहुंचने पर विधिवत् शुभारम्भ होगा।
ये होगी प्रतियोगिताएं
मरु महोत्सव के प्रथम दिवस साफा बांध, मूमल-महिन्द्रा, मूंछ, मिस मूमल, मरुश्री प्रतियोगिताएं होगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अगले दिन डेडानसर मैदान में ऊंट शृंगार, शान-ए-मरुधरा, रस्साकशी, पणिहारी मटका आदि प्रतिस्पर्धाएं होंगी। साथ ही केमल टेटू शो प्रस्तावित है। शाम को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। महोत्सव का समापन 31 जनवरी को सम के धोरों पर होगा। यहां ऊंट दौड़ के बाद सायंकालीन लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम व आतिशबाजी होगी। इससे प्राचीन कुलधरा गांव में ग्रामीण सांस्कृतिक बिम्बों से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे।
ये रहे उपस्थित
बैठक में नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, सचिव नगर विकास न्यास अशोक आसेरी, सम रिसोट्र्स समिति के पदाधिकारी कैलाश व्यास, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास के साथ अन्य उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो