जैसलमेरPublished: Nov 04, 2023 08:27:43 pm
Deepak Vyas
-मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र सुथार मण्डी की घटना मोहनगढ़
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के सुथारवाला में चोरी के संदेह में एक दलित युवक का टीशर्ट खोलकर मारपीट करते हुए पूरे बाजार में घुमाया। यही नहीं युवक के बाल भी काटे गए। आरोपियों ने युवक के ऊपर ऑयल डालकर चेहरे व शरीर को काला करके भी घुमाया गया। घटना गुरुवार की होने के बाद युवक शुक्रवार रात्रि में मोहनगढ़ पुलिस थाने पहुंचा। पीडि़त युवक मनीष कुमार पुत्र राजूराम नायक निवासी 4 एएस तहसील विजयनगर जिला गंगानगर हाल 16 बीडी आबादी सुथारमण्डी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि राणाराम, नेनाराम, गंगाराम, केशराराम, प्रकाश सोनी, हनुमान विश्नोई, अनिल मिस्त्री, रामनिवास सहित 10-12 अन्य व्यक्तियों पर अपमानित करने, मारपीट करने, बाल काटने, टी शर्ट उतारकर ऑयल से चेहरा काला करने का आरोप लगाया। मोहनगढ पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात्रि में एससी-एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच नाचना वृत्ताधिकारी को सौंपी गई। मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को नाचना वृत्ताधिकारी अली मोहम्मद घटना स्थल पर मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे।
मोटरसाइकिल चोरी का आरोप लगाकर अभद्रता
पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार की दोपहर को सुथार मण्डी से सोनू पुत्र भेरा राम की मोटरसाइकिल लेकर गया था। पीटीएम चौराहे की तरफ अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने बीच रास्ते में उसे रुकवार गाड़ी में बिठाकर सुथारवाला लेकर आए। पूछने पर उस पर मोटरसाइकिल चुरा कर लाने का आरोप लगाया। उसके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की गई। उसके चेहरे व शरीर पर काला ऑयल डालकर मारपीट भी की गई। आरोपी उसे गंगाराम की दुकान पर ले गए, जहां गंगा राम ने कैंची से उसके बाल काटे व मारपीट की। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाने शुरू किए तो उसे छोड़ दिया गया।
एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज