scriptफिर बरसे बदरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त | Then lashed Bdra, life disrupted | Patrika News

फिर बरसे बदरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त

locationजैसलमेरPublished: Jul 30, 2015 01:00:00 am

जिले में इन्द्रदेव की
मेहरबानी का दौर बुधवार को भी बना रहा। जैसलमेर सहित नोख, फतेहगढ़,

jaisalmer

jaisalmer

जैसलमेर।जिले में इन्द्रदेव की मेहरबानी का दौर बुधवार को भी बना रहा। जैसलमेर सहित नोख, फतेहगढ़, नाचना, मोहनगढ़, रामगढ़, खुईयाला, पोकरण, रामदेवरा, फलसूण्ड, भणियाणा, चांधन व आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का दौर चला। लगातार हो रही रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है।


स्वर्णनगरी में सुबह करीब 5 बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। करीब 15 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। दोपहर में बूंदाबांदी फिर से शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक बूंदाबांदी का दौर चला। दोपहर करीब 2 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया, जो करीब 15 मिनट तक चला। इसके बाद शाम तक रूक-रूक कर बूंदाबांदी होती रही।


नोख ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में बुधवार को जमकर बादल बरसे। मध्यरात्रि में करीब बारह बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह नौ बजे तक चलता रहा और उसके बाद भी दोपहर एक बजे तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। सुबह आठ बजे तक उप तहसील स्थित रेन गेज में 33 एमएम बारिश दर्ज की गई।


मोहनगढ़ ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से बरसात का दौर जारी है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे हल्की बरसात हुई। उसके बाद से रूक रूक कर बूंदाबांदी होती रही। प्रात: साढ़े ग्यारह बजे के करीब रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। दिन भर चली बरसात से ग्रामीण जन जीवन प्रभावित नजर आया।


रामगढ़ ञ्च पत्रिका. रामगढ़ में पूरे दिन में रूक रूक कर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश चलती रही। नहरी क्षेत्र तेज बारिश से नाडियां लबालब भर गई है, वहीं खड़ीनों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। कस्बे की बरसाती नदियों में तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है।


फतेहगढ़ ञ्च पत्रिका. उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्र में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा। दोपहर करीब 1 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रूक-रूक कर बारिश होती रही। करीब एक सप्ताह से चल रही बारिश के कारण कस्बे के बाजारों व गल्लियो में पानी भरा हुआ है।



चांधन ञ्च पत्रिका. कस्बे मे बुधवार को भी मेघ मेहरबान रहे। अल सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी का दौर चला। रूक रूक कर दिन भर बूंदाबांदी होती रही। लगातार बारिश के बाद कस्बे मे जगह-जगह पानी जमा हो गया। बस स्टैण्ड पर कीचड़ जमा होने से आमजन परेशान है।


पोकरण ञ्च पत्रिका. गत छह दिन से चल रहा बारिश व बूंदाबांदी का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। देर शाम तक रूक-रूककर कभी हल्की, तो कभी तेज बूंदाबांदी होती रही।

रामदेवरा ञ्च पत्रिका. गांव में बुधवार को भी दिनभर हल्की बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से ही रिमझिम फुहारे चल रही थी। देर शाम तक रूक-रूककर बूंदाबांदी होती रही।


फलसूण्ड ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। बुधवार को दोपहर करीब 12 से एक बजे तक अच्छी बारिश हुई।


नाचना ञ्च पत्रिका. नहरी क्षेत्र नाचना में सुबह 6 बजे से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। जो दोपहर करीब 2 बजे तक चलता रहा। क्षेत्र में सुखद वर्षा होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

कहां कितनी बारिश


जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के अनुसार 1 जून से आज तक जैसलमेर में 39 एमएम., रामगढ में 04 एम.एम., सम में 28 एम.एम., फतेहगढ में 17 एम.एम., पोकरण में सर्वाधिक 97 एम.एम., तथा नोख में 24 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो