scriptThere is a need to involve more and more girls in education. | बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की जरूरत | Patrika News

बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की जरूरत

locationजैसलमेरPublished: Dec 04, 2022 08:10:09 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-भील समाज की ओर से टंट्या भील शहादत दिवस पर कार्यक्रम

बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की जरूरत
बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की जरूरत,बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की जरूरत,बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की जरूरत

जैसलमेर. भील समाज जैसलमेर की ओर से टंट्या भील शहादत दिवस भील समाज छात्रावास में रविवार को मनाया गया। इस दौरान अशोक भील, मूलाराम व कार्तिक भील को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसबीके महाविद्यालय जैसलमेर से संयुक्त सचिव जसवंत भील ने विचार व्यक्त किए। पूनम ने बालिकाओं को शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा जोडऩे की बात कही। एकलव्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष देवीलाल भील ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में उत्साह पूर्वक भाग लेने की बात कही। राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भील ने एकता का संदेश दिया। आदिवासी भील मंच के संस्थापक किशनराज भील ने टंट्या भील की जीवनी पर प्रकाश डाला। कानाराम ने अंधविश्वास पर चोट करते हुए समाज को जागरूक किया। इस दौरान अध्यापक प्रागाराम ने शिक्षा पर जोर देते हुए युवाओं को अधिक से अधिक प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने को लेकर प्रेरित किया। डूंगर मेघवाल ने सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। समाजसेवी उगाराम ने आज के हालातों पर दु:ख जताया। भीम सेना जिला प्रभारी मालाराम ने समाज में एकता पर जोर देने की बात कही। इस दौरान कमलराम, गेनाराम, राणा फोर्स अध्यक्ष राणा किशन मेघा, आजाद समाज पार्टी उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी, भीम सेना अध्यक्ष पोकरराम मेघवाल, पूनम, चंचल, प्ररेणा जीनगर, भावना, लीलु, अरुणा, मूलेश, चन्द्र प्रकाश, मोतीराम, दिलीप रामगढ़, राजेन्द्र, मोहन, भोजराज वाघेला, कैलाश, श्याम, जेताराम पोहड़ा, जीतेंद्र बरमसर, भीमाराम, उतमेश सहित कई युवा मौजूद रहे। मंच संचालक युवा नेता मानाराम भील ने किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.