गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, सरकार चला रही कई योजनाएं : शाले मोहम्मद
- समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान, की जनसुनवाई
जैसलमेर
Published: April 03, 2022 07:48:44 pm
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है। ऐसे में प्रत्येक समाज के लोगों को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के साथ राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को क्षेत्र के ऊजला गांव में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिका शिक्षा को लेकर आमजन को जागरुक करने को लेकर कार्य करते हुए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं है, जिन्हें उचित प्लेटफार्म मिलता है तो वे निखरकर आगे आ सकते है। उन्होंने कहा कि गांवों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है, ताकि गांवों में ही बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके। इसके अलावा स्कूटी, साइकिल वितरण के साथ छात्रवृति योजनाएं चलाकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को खेलों में भी रुचि लेकर आगे बढऩा चाहिए। जिससे शरीर स्वस्थ रहता है और खेलों में भाग लेकर कॅरियर भी बनाया जा सकता है। सरकार की ओर से खेलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को विशेष आरक्षण देकर नौकरियां दी जा रही है। ऐसे में वर्तमान के आधुनिक युग में कम्प्यूटर शिक्षा के साथ खेलों में भी कॅरियर बनाया जा सकता है। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। साथ ही तीन वर्षों में पोकरण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों व सरकार की ओर से दी गई सौगातों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख डॉॅ.भूपेन्द्र बारूपाल ने भी विचार रखते हुए प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दी और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
प्रतिभाओं का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान ऊजला क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंत्री शाले मोहम्मद ने सभी प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित किए तथा आगे भी इसी तरह की मेहनत कर आगे बढऩे और ऊंचा मुकाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
समस्याएं सुनकर अधिकारियों को किया निर्देशित
इससे पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद का ऊजला पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने आमजन से मुलाकात कर जनसुनवाई की। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, सरकार चला रही कई योजनाएं : शाले मोहम्मद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
