scriptजैसलमेर जिला मुख्यालय पर कोविड सेम्पल जांच की शीघ्र होगी सुविधा | There will be a facility to conduct Kovid sample at Jaisalmer district | Patrika News

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर कोविड सेम्पल जांच की शीघ्र होगी सुविधा

locationजैसलमेरPublished: Sep 24, 2020 09:33:06 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-जिला कलक्टर ने आरटीपीसीआर लेबोरेट्री के कार्यो का किया निरीक्षण

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जिला मुख्यालय पर अम्बेडकर भवन में कोविड सेम्पल जांच के लिए आरटीपीसीआर लेबोरेट्री के कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पीसीआर रूम, आरएनए अतिरिक्त रूम, बीएमडब्ल्यू डिस्कार्ड रूम, एवं अन्य चल रहें कार्यो को देखा। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि वे यहां पर 44 किलोवाट विद्युत कनेक्शन के लिए कार्यवाही शीघ्र ही करएं। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को इसके लिए गुरूवार को ही डिमांड राशि जमा कराने को भी कहा। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे यहां पर बिजली फिटिंग के कार्य को भी शीघ्र ही चालू कर पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा कि इस लेबोरेट्री के लिए तकनीकी एवं अन्य स्टाफ की कितनी जरूरत रहेगी उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही लेब तकनीशियन की ट्रेनिंग भी शीघ्र ही करवा दें। उन्होंने कहा कि लेबोरेट्री का कार्य जितना तीव्र गति से होगा तो हम यहा पर कोविड सेम्पल जांच स्थानीय स्तर पर करेंगे। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए पूरा कराने के निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो