scriptThere will be a transformation of Gadisar intersection, a landscape re | गड़ीसर चौराहा की कायापलट होगी, आसपास जैसलमेर से जुड़ा परिदृश्य तैयार किया जाएगा : कल्ला | Patrika News

गड़ीसर चौराहा की कायापलट होगी, आसपास जैसलमेर से जुड़ा परिदृश्य तैयार किया जाएगा : कल्ला

locationजैसलमेरPublished: Oct 12, 2022 07:38:56 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

- नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला से सीधी बात
- जैसलमेर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बनाई कार्ययोजना

गड़ीसर चौराहा की कायापलट होगी, आसपास जैसलमेर से जुड़ा परिदृश्य तैयार किया जाएगा : कल्ला
गड़ीसर चौराहा की कायापलट होगी, आसपास जैसलमेर से जुड़ा परिदृश्य तैयार किया जाएगा : कल्ला
जैसलमेर. जैसलमेर शहर की ऐतिहासिकता और कलात्मकता के दीवानों में देश ही नहीं दुनिया भर के बाशिंदे शामिल हैं। समय के साथ इस शहर को नए ढंग से सजाने-संवारने के लिए जिस तत्परता और दृष्टिकोण की जरूरत थी, उसमें कमी रह जाने की वजह से कोई बड़ा उल्लेखनीय काम हालिया वर्षों में नहीं हो पाया। यही वजह है कि शहर में प्रवेश करते ही पुराने चूंगीनाका चौराहा यानी गड़ीसर चौराहा के क्षेत्र में ही वह जादू नदारद रहता है, जो किसी भी पर्यटन-प्रिय स्थल में होना बहुत आवश्यक है। राजस्थान पत्रिका ने जैसलमेर के इस जरूरत को महसूस किया और मैं जैसलमेर हूं...सीरीज के जरिए जिम्मेदारों से कुछ नया करने के लिए उठ खड़ा होने का आग्रह किया। हाकिम (जिला कलक्टर) टीना डाबी ने पहले बताया किस तरह शहर को सजाने-संवारने की कार्ययोजना बनाई जा रही है, पत्रिका ने इस संबंध में शहर के प्रथम नागरिक यानी नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला से उनका विजन पूछा। इस संबंध में सभापति से हुई बातचीत के प्रमुख अंश -
मैं जैसलमेर : जैसलमेर के गड़ीसर चौराहा के विकास की क्या योजना है?
सभापति - राजस्थान पत्रिका ने गड़ीसर चौराहे के विकास के लिए उचित ही अभियान चलाया है। वास्तव में यह इलाका हमारे सुंदर शहर का प्रवेश स्थल है। ऐसे में इसके विकास और सौन्दर्यकरण का मसला बहुत महत्वपूर्ण है। नगरपरिषद की तरफ से यहां वर्तमान में बने दोनों सर्किलों को नए सिरे से बनाया जाएगा। जैसलमेरी शैली की बड़ी छतरी के साथ आसपास जैसलमेर से जुड़ा परिदृश्य (लैंडस्केप) तैयार करवाने की योजना है। साथ ही जोधपुर व बाड़मेर से आने वाले मार्ग को हनुमान चौराहा जाने वाली सडक़ से एकदम सीध में लाने की भी कार्ययोजना है। गड़ीसर के दोनों चौराहों को विकसित करने की डीपीआर बनाई जा रही है।
मैं जैसलमेर : गड़ीसर चौराहा सहित स्वर्णनगरी को और निखारने की क्या योजना है?
सभापति - शहर के सभी प्रमुख चौराहों को नए सिरे से तैयार करवाया जाएगा। गड़ीसर चौराहा के पास अवस्थित सत्यदेव व्यास पार्क के साथ एयरफोर्स चौराहा के समीप जमीन पर महात्मा गांधी पार्क विकसित किया जा रहा है। इन पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हनुमान चौराहा पर नेहरू पार्क संवर कर तैयार हो चुका है। शहर के प्रमुख मार्गों और आमजन की आवाजाही वाले स्थानों पर मॉर्डन टॉयलेट का निर्माण करवाया गया है। शहर की सभी बाहरी मुख्य सडक़ें हाल में नई बनाई जा चुकी हैं। जिससे लोगों को बहुत सुविधा हुई है। रियासतकालीन मलका प्रोल को नए सिरे से भी तैयार किया जा रहा है।
मैं जैसलमेर : पर्यटन को बढ़ावा देने की क्या योजना है?
सभापति - जैसलमेर के लिए पर्यटन रीढ़ की हड्डी के समान है। इसके लिए ऐतिहासिक गड़ीसर सरोवर में लाइट एंड साउंड शो का आगाज हो चुका है। गड़ीसर की पाल विस्तृत की गई है। सोनार दुर्ग से लेकर सभी दर्शनीय स्थलों के आसपास सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं। वैसे शहर के सभी प्रमुख हिस्सों में दिन में दो बार साफ-सफाई करवाई जा रही है।
मैं जैसलमेर : नई आवासीय कॉलोनियों के निवासियों को आधारभूत सुविधाएं कब तक मिलेंगी?
सभापति - सांवल कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी आदि सभी नई आवासीय योजनाओं में पेयजल, सडक़, बिजली सहित सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हम कटिबद्ध हैं। इनमें से कुछ सुविधाएं तो उन्हें अभी मिल रही हैं। विशेषकर पानी की लाइन बिछाने के मोर्चे पर तेजी से काम किया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.