जांचा जाएगा नक्शा- एक-एक भूखंड की होगी जांच
जैसलमेर तहसीलदार की ओर से लिखे गए पत्र में जवाहर कॉलोनी में आगोर का मुद्दा उठाया गया है। इस संबंध में पूरे खसरों की सुप्रीम पोजीशन ज्ञात की जा रही है। पूरे क्षेत्र का नक्शा इस आधार पर जांचा जाएगा और एक-एक भूखंड का पता लगाया जाएगा कि, कौनसा आगोर क्षेत्र में आता है और कौनसा नहीं। इसमें कुछ दिनों का समय लगेगा। इस जांच में अगर कोई आवंटनसुदा भूखंड आगोर क्षेत्र में आएगा, तो उसे निरस्त किया जाएगा। जिन भूखंडों पर निर्माण कार्य हो चुका है, उनके संबंध में नियमों का पता लगाकर आगे कदम बढ़ाया जाएगा।
– लजपाल सिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर