scriptविकास कार्यों में नहीं आएगी कमी : मंत्री | There will be no reduction in development works: Minister | Patrika News

विकास कार्यों में नहीं आएगी कमी : मंत्री

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2021 11:30:16 am

Submitted by:

Deepak Vyas

– पशु चिकित्सालय का किया लोकार्पण

विकास कार्यों में नहीं आएगी कमी : मंत्री

विकास कार्यों में नहीं आएगी कमी : मंत्री


पोकरण (आंचलिक). क्षेत्र के सांकड़ा गांव में नवनिर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी के भवन का सोमवार को आयोजित एक समारोह में लोकार्पण किया गया। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद, उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, सरपंच ऊषाकंवर, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सुरेन्द्रसिंह तंवर ने फीता काटकर व पट्टिका अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया। मंत्री ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया तथा यहां पशुपालकों को मिलने वाली सुविधाओं व सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्साधिकारी को क्षेत्र के पशुपालकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा व सेवा मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सांकड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशुधन है, लेकिन यहां पूर्व में पशु चिकित्सालय व भवन नहीं होने के कारण उपचार को लेकर परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से यहां प्रथम श्रेणी का चिकित्सालय व भवन का निर्माण करवाया गया है, ताकि क्षेत्र के पशुपालकों को राहत मिल सके तथा उनके पशुओं का यहीं उपचार हो सके। उन्होंने पशुओं के लिए संचालित मुख्यमंत्री नि:शुल्क पशु दवा वितरण योजना की जानकारी देते हुए उसका लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पोकरण क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही सांकड़ा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सांकड़ा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय खुल जाने से क्षेत्र के सैंकड़ों छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा तथा उन्हें उच्च शिक्षा के लिए कहीं अन्यंत्र नहीं जाना पड़ेगा। इससे पूर्व समारोह में मंत्री शाले मोहम्मद सहित अन्य अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। सरपंच ऊषाकंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन तनेरावसिंह राठौड़ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो