जैसलमेर

JAISALMER NEWS- जैसलमेर के इन अस्पतालों में इन्टरनेट से उपचार का दावा, हकीकत क्या है आप भी जान लें…

जिला अस्पताल व पोकरण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा, उपलब्ध है टेली मेडिसिन सेवा

जैसलमेरFeb 15, 2018 / 11:04 am

jitendra changani

patrika news

विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाइन करते हैं मरीजों का इलाज
जैसलमेर . जिला मुख्यालय व पोकरण स्थित अस्पताल में लोगों को जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श मिल रहा है। यहां स्थापित टली मेडिसिन कक्ष में जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की ऑनलाइन इलाज करते हैं। जरूरत पडऩे पर विभिन्न जांचें भी ऑनलाइन ही देखते हैं। ऐसे में यहां के लोगों को कम खर्च में बेहतरीन सेवाएं मिल रही हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नायक ने बताया कि इसके लिए एक नोडल अधिकारी चिकित्सक व प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ लगाया गया है। चिकित्सा संस्थानों को महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर स्थित सेंट्रल सर्वर से जोड़ विशेषज्ञ सेवाएं दी जा रही हैं।
निर्धारित समयानुसार सेवाएं
सेन्ट्रल साइट पर निर्धारित समयानुसार स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन की आर्थोपेडिशियन, पीएमआर, गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, स्किन व वीडी, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां डिजिटल ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डिजिटल डर्मोस्कोप, बीपी उपकरण, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व स्केनर इत्यादि उपकरण लगाए गए हैं।
यूं मिलती हैं सेवाएं
मरीज के उपचार के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवाओं की आवश्यकता होने पर मरीज को टेली मेडिसिन कक्ष में भेजा जाता है। कक्ष में नर्सिंग स्टाफ मरीज की समस्त सूचनाएं व जांच रिपोर्ट टीएम सॉफ्टवेयर में दर्ज कर विशेषज्ञ से सलाह के लिए विडियो कॉन्फ्रेंस करवाते हैं। इस दौरान सलाहनुसार मरीज की विभिन्न जांचे ऑनलाइन दिखाई जाती है।
IMAGE CREDIT: patrika
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
वंचित बच्चों को 15 को देंगे कृमि नाशक दवा
– राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मोप अप दिवस
जैसलमेर. जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मोप अप दिवस 15 फरवरी को मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनआर नायक ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर वंचित रहने वाले बच्चों को कृमि नियंत्रण औषधी दी जाएगी।
 

नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर में 219 ने करवाई जांच
फतेहगढ़ ग्राम पंचायत रीवड़ी में स्थित अटल सेवा केंद्र में बुधवार को आयुर्वेद विभाग की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी व शिविर प्रभारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि इसमें रीवड़ी सहित आस-पास के गांव-ढाणियों के 219 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवा उपचार लिया। सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत लगे शिविर में डॉ. हेमतोश पुरोहित, भरतसिंह, सोहनलाल, प्रेमाराम सैन ने सेवाएं दी।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- जैसलमेर के इन अस्पतालों में इन्टरनेट से उपचार का दावा, हकीकत क्या है आप भी जान लें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.