scriptJAISALMER NEWS- विद्यार्थियों की इन प्रस्तुतियों ने बांध दिया समा, देखने वाले देखते ही रह गए.. | These productions of the students tied up, ***** the viewers | Patrika News

JAISALMER NEWS- विद्यार्थियों की इन प्रस्तुतियों ने बांध दिया समा, देखने वाले देखते ही रह गए..

locationजैसलमेरPublished: Mar 12, 2018 07:14:35 pm

Submitted by:

jitendra changani

– वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

Jaisalmer patrika

Patrika news

शिक्षा के साथ सामाजिक गतिविधियों से मिलते हैं संस्कार
मोहनगढ़ . क्षेत्र के सुल्ताना के आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। प्रचार प्रमुख तेज सिंह सुल्ताना ने बताया कि प्रधानाध्यापक अमृतसिंह साधना ने वर्ष भर की शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जुगलकिशोर ने अतिथियों का परिचय करवाया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्य वक्ता केसरसिंह लोद्रवा ने कहा कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियां से उसके बौद्धिकता का संपूर्ण विकास हो तभी बच्चों मे उच्च संस्कार पैदा होगे। जो उसके जीवनपर्यन्त काम आएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतन राम कस्वा, अध्यक्ष गुमान सिंह अर्जुना, विशिष्ट अतिथि घमंडाराम व श्रवणसिंह रहे। कार्यक्रम में शारीरिक प्रदर्शन पिरामिड राजस्थानी देश भक्ति गीता पर नृत्य प्रस्तुत किए एवं दहेज प्रथा सीमाओं की रक्षा शहीदों का सम्मान महासंगम पोकरण पर नाटक प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घमण्डाराम ने कहा कि विद्या भारती की शिक्षा को संस्कारित शिक्षा मानी गई है। समिति व्यवस्थापक गोपालसिंह ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन गेमर सिंह सुल्ताना व लीलाराम मंदा ने किया।
देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रम से चमका विद्यालय
रामगढ़. कस्बे में आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें प्रधानाचार्य हुकमसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्य अतिथि भैराराम तहसीलदार उपनिवेशन रामगढ़, अध्यक्ष दलबीरसिंह अहलावत समादेष्टा 135वीं वाहिनी सीसुब, विशिष्ट अतिथि जाम खेमेंद्रसिंह सहायक पर्यटक अधिकारी जैसलमेर, डॉ. नुकूलसिंह सोढ़ा सहित कई जने उपस्थित रहे।
विद्यालय में मनाया मातृ सम्मलेन
रामगढ़.ग्राम पंचायत राघवा के हनवंत पब्लिक स्कूल में मातृ सम्मलेन हुआ। मुख्य अतिथि धनिया अध्यापिका सेउवा, विशिष्ट अतिथि कमला कंवर, जोगा अध्यक्ष पप्पू कंवर राघवा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य भूरसिंह ने जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो