सूने घर में चोरों ने बोला धावा, लाखों के जेवरात चोरी
- शहर के गफूर भटटा में हुई चोरी
जैसलमेर
Updated: April 16, 2022 07:55:23 pm
जैसलमेर। जैसलमेर में सूने घर लगातार चोरों के निशाने पर हैं। शुक्रवार रात्रि को शहर के गफूर भटटा स्थित घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर वहां रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। वे घर में रखे डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी ले गए। चोरी की वारदात वाले दिन घर के सदस्य रिश्तेदारी में शादी समारोह में भाग लेने बाहर गए हुए थे और सूना घर देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। शनिवार सुबह जब घर के सदस्य लौटे तो टूटे ताले और अस्त व्यस्त सामान देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी जानकारी ली। शाम के समय शहर कोतवाल गिरधरसिंह राठौड़ ने भी घटनास्थल पहुंचकर मौके का जायजा लिया।
बेटियों की शादी के लिए बनवाए थे गहने
जानकारी के अनुसार गफूर भटटा में रामदेव मंदिर के पास अवस्थित जीवनराम के घर में चोरी हुई है। जीवनराम का परिवार उसकी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर गया हुआ था। स्वयं जीवनराम जोधपुर से दिल्ली चला गया और उसकी पत्नी तथा बच्चे जैसलमेर लौट आए। उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है और लोहे की पेटियों के ताले भी टूटे हुए थे। इसे देखकर जीवनराम की पत्नी कुंजा देवी और बेटे-बेटियों की रुलाई फूट गई। वहां बेटियों की शादी के लिए बनवाकर रखे गहनों के साथ घर की एक और सदस्य का गहना भी चोरी हो गया। साथ ही डेढ़ लाख रुपए भी चोर ले गए। बताया जाता है कि लगभग 25 तोला सोना और 5 किलो चांदी के गहने चोरी गए हैं। इनकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जाती है। चोरी की इस वारदात के बाद घर में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने पीडि़त परिवार को ढाढस बंधाया।
फोटो : जैसलमेर के गफूर भटटा में चोरी की वारदात के बाद बिखरा सामान।
वारदात देखकर घर के बच्चों की रुलाई फूट गई।

सूने घर में चोरों ने बोला धावा, लाखों के जेवरात चोरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
