scriptJAISALMER KE घर में महिलाएं और बच्चे ही थे, रात को एक बजे के बाद घर में घुसे चोरों ने कर डाला ऐसा काम | Thieves stole ten lakh jewelery from the house | Patrika News

JAISALMER KE घर में महिलाएं और बच्चे ही थे, रात को एक बजे के बाद घर में घुसे चोरों ने कर डाला ऐसा काम

locationजैसलमेरPublished: Feb 24, 2018 09:13:20 pm

Submitted by:

jitendra changani

चोरों ने उड़ाए 10 लाख से अधिक कीमत के आभूषण

Jaisalmer patrika

Patrika news

घर के कमरे ताला तोड़ अलमारी में रखे 25 तोला सोना और 20 तोला चांदी के साथ दस हजार नकद चुराकर दिया वारदात को अंजाम
पोकरण/लाठी. पोकरण थाना वृत क्षेत्र में चोरी की वारदात पर अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन हो रही चोरियों से जहां आमजन के पसीने से कमाई गई राशि व बनाए गए आभूषण चोर चुराकर ले जा रहे है, वहीं चोरों को पकडऩे में जिम्मेदारों के प्रयास असफल साबित होने से क्षेत्र के लोगों में रोष है। शुक्रवार को पोकरण वृत क्षेत्र के चाचा गांव में घर से दस लाख कीमत के सोने व चांदी के आभूषण व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में घुसकर कमरे के ताले तोडकऱ चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मोहनलाल, सहायक उपनिरीक्षक खाखूराम मय जाब्ता चाचा गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया। चोरों ने चाचा निवासी रामचंद्र सुथार के मकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामचंद्र की पत्नी, उसकी पुत्रवधु व छोटे बच्चे घर पर ही सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोर मकान के पिछवाड़े से दीवार फांद कर बंद कमरे का ताला आरी से काटकर कमरे में पड़ी अलमारी में रखे सोने चांदी के गहने व नकदी चुरा ले गए। चोरी की जानकारी शुक्रवार को सुबह चली, तो लोग एकत्रित हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोपहर बाद जैसलमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कार्यप्रणाली शाखा एमओबी के शैलेन्द्र कुमार भी टीम ने मकान के पिछवाड़े चोरों के फुट मॉडल व फिंगर प्रिंट लेकर जांच शुरू की। थानाधिकारी के अनुसार चोरी की वारदात को लेकर मकान मालिक रामचंद्र के भतीजे रमेश पुत्र लूणकरण सुथार ने रिपोर्ट दी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने रात को एक बजे के बाद वारदात को अंजाम दिया है। मुस्तगीस ने बताया कि रात्रि एक बजे उसकी पत्नी पानी पीने के लिए उठी, तब तक सब ठीक था। सुबह उन्होंने उठकर देखा, तो एक कमरे के ताले टूटे हुए थे और दरवाजा खुला पड़ा था। चोरों ने मकान कमरे का ताला तोडकऱ अलमारी में रखे 25 तोला सोने, 20 तोला चांदी के गहने, 10 हजार रुपए नकद व एक अटेची चुरा ले गए। अटेची ढूंढने पर पड़ौसी भूराराम के मकान के जंगले पर पड़ी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो