जैसलमेर

JAISALMER NEWS- यह है हमारी जागरुक सरकार- इस सरकारी संस्थान ने फसल खरीदी, लेकिन किसानों को नहीं दी राशि, रुपयों के अभाव में हो रहा ऐसा..

फसल तुलवाने के एक माह बाद भी किसानों को नहीं मिला मूल्य- किसानों को हो रही आर्थिक परेशानी

जैसलमेरJan 15, 2018 / 10:15 am

jitendra changani

patrika news

जैसलमेर . चाधन क्षेत्र के किसानों की फसल राजफैड के केंद्र पर तुलवाए एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी उन्हें इसका मूल्य नहीं मिल रहा है। ऐसे में किसानों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि चांधन क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से किसानों के मूग व मूंगफली की फसल समर्थन मूल्य से खरीदी गई थी। इसके बाद केंद्र पर खरीददारी भी बन्द हो चुकी है, लेकिन किसानों की राशि नहीं मिल रही है। जीएसएस अध्यक्ष बुलसिंह बडोड़ा गांव ने बताया कि पिछले माह दिसम्बर में तुलवाई फसल का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने जल्द फसल की राशि दिलाने की मांग की है।

Home / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- यह है हमारी जागरुक सरकार- इस सरकारी संस्थान ने फसल खरीदी, लेकिन किसानों को नहीं दी राशि, रुपयों के अभाव में हो रहा ऐसा..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.