scriptयह अवसर है खुद को पहचानने व कर्मठता दिखाने का…. | This is an opportunity to recognize yourself and show your diligence. | Patrika News

यह अवसर है खुद को पहचानने व कर्मठता दिखाने का….

locationजैसलमेरPublished: Nov 25, 2021 07:53:46 pm

Submitted by:

Deepak Vyas

-हीरक जयंती के आगाज का जैसलमेर में स्वागत

यह अवसर है खुद को पहचानने व कर्मठता दिखाने का....

यह अवसर है खुद को पहचानने व कर्मठता दिखाने का….


जैसलमेर. क्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती संदेश रथ यात्रा बुधवार को दोपहर शहीद जयसिंह चौराहा पहुंची, वहां से पूर्व में मौजूद स्थानीय युवा अपने दुपहिया वाहन लेकर रथ यात्रा में शामिल हुए। स्थानीय युवाओं की ओर से दुपहिया वाहन रैली इंद्रा कॉलोनी, दरिया नाथ की बावड़ी, गड़ीसर चौराहा होते हुए, जिसमें शहर के मुख्य गोपा चौक में भाजयुमों जिलाध्यक्ष उदयसिंह बडोड़ा गांव व महामंत्री अनिकेत बिस्सा के नेतृव में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिसके बाद नीरज बस स्टैंड, हनुमान चौराहा, शहीद पूनमसिंह कॉलोनी होते हुए रथ यात्रा क्षत्रिय युवक संघ कार्यालय तनाश्रम पहुंची, वहां पर उपस्थित नारायण लाइब्रेरी की छात्राओं व छात्रावास के छात्रों सहित सामाजिक लोगों ने पुष्पवर्षा की। स्वयंसेविका दिव्या जोगीदास धाम की ओर से रथ यात्रा पर तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ संदेश यात्रा में बाड़मेर से रवाना हुए स्वयंसेवकों के भाल पर तिलक कर अभिनंदन किया गया। ततपश्चात तनाश्रम में बैठक का आयोजन प्रार्थना करवाने के साथ हुआ, जिसमें संबोधित करते हुए संभाग प्रमुख तारेंद्रसिंह झिनझिनयाली ने कहा कि यह अवसर हमारे पास आया है। अब हमारी परीक्षा की घड़ी है, ऐसे अवसरों पर जो भाग्यवान होते हैं। वह कारवां में जुड़ जाते हैं और उसका लाभ ले लेते हैं। यह हमारे द्वार पर हीरक जयंती महोत्सव एक अवसर है, स्वयं को पहचानने का अपनी कर्मठता दिखाने का, जोश जुनून के साथ कार्य में लगने का। यह कारवां चल पड़ा है, जो रुकने वाला नहीं है । संघ अपने 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा हैं, हमें तो केवल निमित बनना है। क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन केंद्रीय कार्यकारी महेंद्र सिंह तारातरा ने कहा यह कार्य व्यक्तिगत नहीं है, हम सभी का है, संघ का आह्वान है, हम अभी से इसमें जुट जाएं, इस तरह संदेश यात्रा गांव-गांव में जा रही हैं, जहां लोग उत्साह के साथ इसका स्वागत कर रहे हैं। यही सामाजिक भावना हैं, जो खींचे ला रही हैं। उन्होंने 22 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने जा रहे हीरक जयंती समारोह में सभी को निमंत्रण दिया। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में संघ कार्य की गतिविधियों सहित अन्य संदेश यात्रा को लेकर आगामी कार्ययोजना के बिंदुओं पर बात रखी गई।
बैठक में वरिष्ठ स्वयंसेवक गंगासिंह तेजमालता, सांवलसिंह, पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, भंवरसिंह साधना, गेमरसिंह झिनझिनयाली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुणालसिंह अड़बाला, रणवीरसिंह खुहड़ी, हरिसिंह मिठड़ाऊ, कंवराजसिंह चौहान, हीरेन्द्र सिंह दुधवा, भूरसिंह बीदा, मालमसिंह जामड़ा सहित सामाजिक कार्यकर्ता,युवा आदि मौजूद थे। भाजपा युवा मोर्चा के नेतृव में किए गए स्वागत में जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, कंवराजसिंह, भाजयुमो उपाध्यक्ष महेश कुमावत, महेंद्रसिंह दूजासर, गजेंद्रसिंह, सौरभ गोपा, चंद्रवीर, हाजी खान, तेजवीरसिंह देवड़ा, शिवनाथसिंह, पुनीत व्यास, गिरधारी दान रतनू आदि भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो